मिर्जापुर (उप्र), 30 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के खजूरी गांव में बुधवार को घरेलू विवाद के बा 26 वर्षीय महिला की उसके पति द्वारा कथित तौर पर ‘तवे’ से हमला करने पर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।
कोतवाली देहात के पुलिस निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि घटना खजूरी गांव में हुई, जहां रोहित (30) और उसकी पत्नी रूपा के बीच दोपहर के समय झगड़ा हो गया।
उन्होंने कहा कि झगड़े के दौरान, रोहित ने कथित तौर पर रूपा पर भारी तवे से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और बाद में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पीड़िता के परिवार को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्रवाई जारी है।
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब