Stone pelting issue in Sikandarpur village : मुजफ्फरनगर, छह नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सिकंदरपुर गांव में पटाखे फोड़ने को लेकर शुरू हुई झड़प में पथराव से पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह घटना चार्थवाल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके में शुक्रवार को उस समय हुई जब बच्चों के पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक ही समुदाय के लोगों में झड़प हो गयी और पथराव हुआ।
पुलिस के मुताबिक इस घटना में आशु, सोनू, संगम, अंकित और संजीव घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
भाषा रवि कांत शाहिद
शाहिद