मुजफ्फरनगर (उप्र), 22 नवंबर (भाषा) शामली जिले की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से चार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक एन. पी. सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि यह जब्ती कैराना थाना क्षेत्र के गंद्राव गांव के एक घर से की गई।
उन्होंने बताया, ‘‘गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हरियाणा निवासी गय्यूर और गंद्राव गांव के नवीन उर्फ धोनी के रूप में हुई है। उन पर स्वापक ओषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’
शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मादक पदार्थ हरियाणा से गंद्राव गांव में भेजा जा रहा था और बाद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में इसकी तस्करी की गई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही हैं।
भाषा सं जफर खारी
खारी