UP Crime News: बस स्टैंड में महिला और युवक को पुलिस ने दबोचा, जांच करने पर मिला कुछ ऐसा की उड़ गए सभी के होश, जानकर आप भी जाएंगे चौंक

UP Crime News: मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला समेत दो लोगों के पास से करीब छह करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की गई है।

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 02:30 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 02:38 PM IST

UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने महिला समेत दो लोगों कको किया गिरफ्तार।
  • पुलिस ने दोनों के पास से जब्त की 6 करोड़ रुपए की हेरोइन।
  • पुलिस जुटी तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने में।

UP Crime News: मुजफ्फरपुर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला समेत दो लोगों के पास से करीब छह करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दोनों आरोपी पश्चिम चंपारण जिले के निवासी हैं और उन्हें मुजफ्फरपुर के बरिया बस स्टैंड के पास पकड़ा गया। दोनों की गिरफ्तारी बिहार विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और अहियापुर पुलिस के संयुक्त अभियान में हुई।

बिहार एसटीएफ से मिली थी सूचना

UP Crime News: सिटी एसपी (पश्चिम) किरण कुमार ने कहा, “मुजफ्फरपुर पुलिस को बिहार एसटीएफ से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर मादक पदार्थों की खेप लेकर बरिया बस स्टैंड क्षेत्र से गुजरने वाले हैं।” कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी इम्फाल से एक किलोग्राम हेरोइन लेकर आ रहे थे और इसे उत्तर प्रदेश पहुंचाने की योजना थी।

नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस

UP Crime News: पुलिस टीम ने बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, जब्त बैग में 1016 ग्राम हेरोइन वाला एक पैकेट मिला। इसकी अनुमानित कीमत भारत में करीब दो करोड़ रुपये और अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग छह करोड़ रुपये है। गिरफ्तार तस्करों से बरामद दो मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं तथा कॉल विवरण और संपर्कों की जांच कर उनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

इन्हे भी पढ़ें:-