सहारनपुर में 33 घंटे के बाद इंटरनेट सेवाएं बहाल

सहारनपुर में 33 घंटे के बाद इंटरनेट सेवाएं बहाल

  •  
  • Publish Date - May 31, 2023 / 02:20 PM IST,
    Updated On - May 31, 2023 / 02:20 PM IST

सहारनपुर (उप्र), 31 मई (भाषा) गुर्जर समुदाय द्वारा निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर सम्राट मिहिरभोज गुर्जर गौरव यात्रा निकालने के बाद एहतियात के तौर पर सोमवार को निलंबित की गई इंटरनेट सेवाएं अब बहाल कर दी गई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि करीब 33 घंटे तक निलंबित रही इंटरनेट सेवाएं मंगलवार देर रात बहाल कर दी गईं। इंटरनेट सेवाओं के निलंबित रहने से बैंकिंग सेवाएं, ऑनलाइन भुगतान, रेलवे और रोडवेज टिकट बुकिंग और सरकारी कार्यालयों में कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ था।

इस यात्रा के विरोध में दूसरे पक्ष ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क जाम कर दिया था, जिससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया। इस पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश ने इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश दिया था।

अधिकारियों ने कहा कि गुर्जर समुदाय की इस यात्रा का राजपूत समुदाय ने विरोध किया था और दोनों समुदायों के बीच किसी तरह के टकराव से बचने के लिए प्रशासन ने यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी।

भाषा सं राजेंद्र नरेश सुरभि

सुरभि