भारत भ्रमण पर आए इजराइली मोटरसाइकिल सवार की सड़क दुर्घटना में मौत
भारत भ्रमण पर आए इजराइली मोटरसाइकिल सवार की सड़क दुर्घटना में मौत
मथुरा, सात नवंबर (भाषा) भारत भ्रमण के उद्देश्य से दिल्ली से मोटरसाइकिल पर निकले इजराइल के युवा पर्यटक की आगरा जाते समय सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने इजराइली दूतावास को इस संबंध में जानकारी दे दी है, वहां से दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही अगली कार्रवाई तय होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना फरह के प्रभारी एवं निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार सुबह दो इजराइली युवक ताजमहल देखने अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली-आगरा राजमार्ग होते हुए आगरा जा रहे थे। तभी रुनकता के समीप बाइक फिसल जाने से एक पर्यटक चेन्वेन ऐरे (22) गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद ऐरे को तुरंत एम्बुलेंस से फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने उसका शव सुरक्षित रूप से रखवा दिया है तथा सूचना देने के बाद इजराइली दूतावास के निर्देशों का इंतजार कर रही है।
पुलिस के मुताबिक दोनों पर्यटक 23 अक्टूबर को एक साल के वीजा पर भारत भ्रमण करने के इरादे से दिल्ली पहुंचे थे और आज ताजमहल देखने आगरा जा रहे थे।
भाषा
सं, जफर रवि कांत

Facebook



