सुलतानपुर (उप्र), 15 जून (भाषा) सुलतानपुर जिला कारागार में बंद सजायफ़्ता एक कैदी की मौत हो गयी है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि वह नाबालिग से दुष्कर्म के जुर्म में 10 साल की सजा काट रहा था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिले के दोस्तपुर थाना अंतर्गत जयचंद्रपुर निवासी शब्बीर अहमद (35) ने शनिवार रात जेल में सांस फूलने की शिकायत की जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा शब्बीर को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, शब्बीर के विरुद्ध 2020 में एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने को लेकर मोतिगरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने विवेचना पूरी कर अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया और फरवरी 2025 में आरोपी को दोषी करार देकर अदालत ने उसे 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।
मृतक शब्बीर के पिता रमजान ने बताया, “हमें आज सुबह जेल से फोन आया कि उसकी तबियत खराब है, लेकिन यहां पहुंचे तो बेटे की मौत हो चुकी थी।”
भाषा सं आनन्द
नोमान
नोमान