Childbirth at Jhansi Railway Station: झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म में महिला की डिलीवरी.. आर्मी के डॉक्टर ने कराया सुरक्षित प्रसव, देखें Video

हैरानी की बात यह है कि, सीमित संसाधनों और असुविधाजनक परिस्थितियों के बावजूद मेजर रोहित ने बेहद सूझबूझ और दक्षता के साथ मां और नवजात दोनों की जान बचाई।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2025 / 04:31 PM IST,
    Updated On - July 6, 2025 / 04:32 PM IST

Childbirth at Jhansi Railway Station live Video || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • झांसी रेलवे स्टेशन पर अचानक प्रसव
  • सेना के डॉक्टर मेजर रोहित ने कराया सुरक्षित प्रसव
  • मां और नवजात दोनों की हालत सुरक्षित

Childbirth at Jhansi Railway Station live Video: झांसी: उत्तर प्रदेश के झाँसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब एक महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुआ। इसी दौरान वहा मौजूद आर्मी के एक डॉक्टर ने मौके की नजाकत को देखते हुए फ़ौरन मोर्चा संभाला।

Read More: OMG: नवजात शिशु के पेट में भी पल रहा था शिशु, अनोखा मामला देख हैरान रह गए डॉक्टर

रेलवे स्टेशन पर उस समय भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला जब एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। हालात गंभीर होते देख, मौके पर मौजूद सेना के डॉक्टर मेजर रोहित ने तुरंत मोर्चा संभाला और प्लेटफॉर्म पर ही सुरक्षित डिलीवरी कराई। इस दौरान वहाँ मौजूद दूसरी महिलाओं ने आसपास कपड़े का घेरा भी बनाया। डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को फ़ौरन अस्पताल एम् दाखिल कराया गया जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

Read Also: Contract Employees Regularization Latest News: संविदा कर्मचारियों को डबल इंजन की सरकार ने दी रक्षाबंधन की सौगात, नियमितीकरण के साथ सौंपी नियुक्ति पत्र, सीएम ने दी बधाई

Childbirth at Jhansi Railway Station live Video: हैरानी की बात यह है कि, सीमित संसाधनों और असुविधाजनक परिस्थितियों के बावजूद मेजर रोहित ने बेहद सूझबूझ और दक्षता के साथ मां और नवजात दोनों की जान बचाई।

झांसी रेलवे स्टेशन पर प्रसव कैसे हुआ?

प्रसव अचानक महिला को प्लेटफॉर्म पर तेज दर्द हुआ, जहाँ मौजूद आर्मी डॉक्टर मेजर रोहित ने तुरंत डिलीवरी कराई।

मेजर रोहित ने डिलीवरी कैसे संभाली?

सीमित संसाधनों के बावजूद मेजर रोहित ने सूझबूझ और दक्षता से प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित प्रसव करवाया।

मां और बच्चे की स्थिति कैसी है?

डिलीवरी के बाद मां और नवजात दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।