uttarpradesh kanpur/ image source : ibc24
कानपुर: शिवली कोतवाल प्रवीन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे ऑन ड्यूटी वर्दी में सांसद के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना रंजीतपुर, शिवली क्षेत्र के एक विद्यालय में हुई, जहां अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोतवाल प्रवीन सिंह सांसद के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं, जबकि वे पूरी तरह पुलिस वर्दी में मौजूद हैं। इस घटना के बाद कई लोगों ने वर्दी के अनुशासन और पुलिस की गरिमा को लेकर सवाल उठाए हैं।
पुलिस रेगुलेशन के अनुसार, सिर्फ सीनियर अधिकारी और संविधान के प्रति सलामी देने का अधिकार है। किसी भी अन्य व्यक्ति के प्रति वर्दी में नतमस्तक होना नियम के खिलाफ माना जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना पुलिस व्यवस्था में अनुशासन और पेशेवर गरिमा को नुकसान पहुँचाती है, क्योंकि अधिकारी को सार्वजनिक रूप से अपनी भूमिका के अनुरूप वर्दी में गरिमा बनाए रखनी होती है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने काफी ध्यान आकर्षित किया। कई यूजर्स ने इसे पुलिस अधिकारियों द्वारा वर्दी के अनुशासन को ताक पर रखकर राजनीतिक वर्चस्व दिखाने की कोशिश करार दिया। वहीं कुछ लोग इसे सामाजिक और राजनीतिक दबाव के चलते सम्मान का भाव भी मान रहे हैं।
घटना का स्थल रंजीतपुर स्थित विद्यालय बताया जा रहा है, जहां सांसद देवेंद्र सिंह भोले किसी विशेष कार्यक्रम में आए थे। कोतवाल ने इस अवसर पर सांसद का पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जो कि सोशल मीडिया पर विवादित और आलोचनात्मक चर्चा का कारण बना।