Viral Video: मृत नवजात शिशु को थैले में लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुँचा पिता, निजी अस्पताल की लापरवाही उजागर

Dead newborn in a bag: एक व्यक्ति अपने मृत नवजात शिशु को थैले में लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुँचा। जहां पहुंचकर उस व्यक्ति ने जिले के एक निजी अस्पताल में कथित चिकित्सा में लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 05:55 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 05:55 PM IST

Lakhimpur kheri News, image source: Piyush Rai x

HIGHLIGHTS
  • निजी अस्पताल में कथित चिकित्सा में लापरवाही
  • अपने नवजात शिशु की मौत पर आप बीती
  • जिला प्रशासन ने सील किया अस्पताल

लखीमपुर खीरी: Lakhimpur kheri News, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आयी है। यहां पर एक व्यक्ति अपने मृत नवजात शिशु को थैले में लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुँचा। जहां पहुंचकर उस व्यक्ति ने जिले के एक निजी अस्पताल में कथित चिकित्सा में लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित व्यक्ति का नाम विपिन गुप्ता है जो​ कि अपनी व्यथा सुना रहे हैं। उन्होंने कहा कि “मेरी पत्नी अपने बच्चे के लिए पूछ रही है। अब मैं उसे क्या बताऊँ?” इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किय जा रहा है, जिसमें विपिन गुप्ता कथित चिकित्सकीय लापरवाही के कारण अपने नवजात शिशु की मौत पर अपनी आप बीती सुनाते हैं।

अब इस मामले में कार्रवाई की बात भी सामने आयी है। @CMOfficeUP ने ट्ववीट कर कहा है कि नवजात की मौत के प्रकरण में जिला प्रशासन ने गोलदार अस्पताल को सील कर दिया है। भर्ती मरीजों को जिला महिला अस्पताल शिफ्ट कराया जा रहा है। DM के निर्देश पर ADM एके रस्तोगी सृजन अस्पताल पहुंचे, प्रसूता का हालचाल लिया। बेहतर इलाज के निर्देश दिए। जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ।

read more:  Right To Privacy: Mall में शॉपिंग के बाद बिलिंग के नाम पर जबरदस्ती नहीं ले सकते आपका मोबाइल नंबर!

read more:  Bemetara News: ‘एक सप्ताह में मिलेंगे 6 नए डॉक्टर’, स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जिला अस्पताल को 4 करोड़ 50 लाख की सौगात