Lakhimpur kheri News, image source: Piyush Rai x
लखीमपुर खीरी: Lakhimpur kheri News, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आयी है। यहां पर एक व्यक्ति अपने मृत नवजात शिशु को थैले में लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुँचा। जहां पहुंचकर उस व्यक्ति ने जिले के एक निजी अस्पताल में कथित चिकित्सा में लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित व्यक्ति का नाम विपिन गुप्ता है जो कि अपनी व्यथा सुना रहे हैं। उन्होंने कहा कि “मेरी पत्नी अपने बच्चे के लिए पूछ रही है। अब मैं उसे क्या बताऊँ?” इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किय जा रहा है, जिसमें विपिन गुप्ता कथित चिकित्सकीय लापरवाही के कारण अपने नवजात शिशु की मौत पर अपनी आप बीती सुनाते हैं।
“My wife is asking for her child. What should I tell her?”
Vipin Gupta narrates his ordeal over alleged medical negligence leading to death of his newborn. pic.twitter.com/0gIH8fpDNT
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) August 22, 2025
अब इस मामले में कार्रवाई की बात भी सामने आयी है। @CMOfficeUP ने ट्ववीट कर कहा है कि नवजात की मौत के प्रकरण में जिला प्रशासन ने गोलदार अस्पताल को सील कर दिया है। भर्ती मरीजों को जिला महिला अस्पताल शिफ्ट कराया जा रहा है। DM के निर्देश पर ADM एके रस्तोगी सृजन अस्पताल पहुंचे, प्रसूता का हालचाल लिया। बेहतर इलाज के निर्देश दिए। जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ।
read more: Right To Privacy: Mall में शॉपिंग के बाद बिलिंग के नाम पर जबरदस्ती नहीं ले सकते आपका मोबाइल नंबर!