निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा : दो मजदूरों की मौत, एक घायल

निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा : दो मजदूरों की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 09:43 PM IST,
    Updated On - July 13, 2025 / 09:43 PM IST

कन्नौज (उप्र), 13 जुलाई (भाषा) कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तिमापुर पट्टी गांव में रविवार की शाम एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि उत्तिमापुर पट्टी गांव निवासी अजय कुमार के निर्माणाधीन मकान में रविवार की शाम को लेंटर डाला जा रहा था और तभी वह अचानक ढह गया जिसके मलबे में दबने से श्यामजीत (28) और ज्ञानेंद्र (32) नामक मजदूरों की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए टिल्लू नामक श्रमिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अजेय ने बताया कि इस घटना से नाराज मृतकों के परिजनों ने शवों को वहां से उठाने नहीं दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर सदर तहसील की उपजिलाधिकारी नवनीता राय मौके पर पहुंचीं और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर मृतकों के परिजन को शांत कराया जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि मृत मजदूरों के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

भाषा सं. सलीम सिम्मी

सिम्मी