Bageshwar Dham Viral Video: ‘बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री करते हैं लड़कियों की तस्करी..धर्म की आड़ में गोरख धंधा?’ वीडियो वायरल होने के बाद इस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने लगाया गंभीर आरोप

Bageshwar Dham Viral Video: 'बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री करते हैं लड़कियों की तस्करी..धर्म की आड़ में गोरख धंधा?' वीडियो वायरल होने के बाद इस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने लगाया गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 01:05 PM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 01:06 PM IST

Bageshwar Dham Viral Video: 'बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री करते हैं लड़कियों की तस्करी..धर्म की आड़ में गोरख धंधा?' / Image source: File

HIGHLIGHTS
  • धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े वायरल वीडियो ने खड़ा किया नया विवाद
  • प्रोफेसर रविकांत चंदन ने लगाए महिला तस्करी के गंभीर आरोप
  • पुलिस जांच में कई महिलाओं के पास नहीं थे वैध दस्तावेज

लखनऊ: Bageshwar Dham Viral Video बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी वो सनातन धर्म को लेकर बयान देते हैं तो कभी हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हैं, जिसको लेकर चर्चा में आ जाते हैं। इन दिनों धीरेंद्र शास्त्री और बागेश्वर धाम की चर्चा जोरों पर है। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के पदाधिकारियों द्वारा लड़कियों को कार में भरकर ले जाया जा रहा है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इन्हें कहां ले जाया जा रहा है खुद लड़कियों को भी पता नहीं है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन ने ऐसा बयान दिया है कि हड़कंप मच गया है।

Read More: HFCL Share Price: रिलायंस ने इस 5G स्टॉक में लगाई बड़ी बाजी, ब्रोकर्स ने दिया इतना टारगेट – NSE:HFCL, BSE:500183 

Bageshwar Dham Viral Video दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है! इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेन्द्र को फांसी होनी चाहिए। वहीं दूसरी पोस्ट में लिखा है कि ‘पहले भारतीयों के हाथ में हथकड़ी, फिर सीजफायर की धमकी, अब 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना। मोदी जी की ट्रंप से दोस्ती की और कितनी कीमत देश चुकाएगा…।’ इस संबंध में डॉ. रविकांत का कहना है कि मैंने पोस्ट किया है और जो मैंने कहा है उस पर कायम हूं।

 

क्या है वायरल वीडियो की असली कहानी

बागेश्वर धाम जन सेवा समिति के सदस्यों द्वारा एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं को एंबुलेंस व अन्य वाहन में बिठाकर बागेश्वर धाम से 50 किलोमीटर दूर ले जाया जा रहा था। रास्ते में लवकुश नगर थाना क्षेत्र के पत्थर चौकी की पुलिस ने इस गाड़ी को रोक कर रूटीन चेकिंग की। इस दौरान गाड़ियों बैठी लड़कियों और युवतियों ने पुलिस से शिकायत की कि वो जाना नहीं चाहती, लेकिन बागेश्वर धाम के सेवादार हमें वहां से भेज रहे हैं। इस पर जांच पड़ताल की गई तो पुलिस ने पाया कि इन किसी भी युवती के पास सही पहचान पत्र नहीं था और उनके बागेश्वर धाम में रहने का कोई वैध कारण भी नहीं था।

Read More: Kangana Ranaut: ‘संसद में हो रही गुंडागर्दी, कांग्रेस देश विरोधियों का करती है समर्थन’, लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर भड़कीं सांसद कंगना रनौत

वहीं, पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने साफ किया कि यह सभी लोग अवैध तरीके से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं और इनका बागेश्वर धाम इलाके में रहना आगे कई प्रकार के अपराधों की वजह बन सकता है। इसी मामले को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इन अवैध लोगों की वजह से आए दिन लोगों की चोरी की होती है और पर्स, मोबाइल और गले से चैन गायब हो जाती हैं, जिसकी अनगिनत रिपोर्ट बागेश्वर धाम पुलिस चौकी में पहले से होती रही है। इन सभी ने कुछ ऐसे लोगों को चिन्हित किया है जो अवैध तरीके से बागेश्वर धाम में रह रहे हैं और हर प्रकार की अवैध गतिविधि में संलिप्त होने का उन पर शक है।

क्या बागेश्वर धाम से जबरन लड़कियों को ले जाया गया था?

पुलिस जांच में कुछ युवतियों ने कहा कि वे जाना नहीं चाहती थीं, जिससे संदेह बढ़ा।

क्या लड़कियों के पास पहचान पत्र थे?

नहीं, किसी के पास वैध पहचान पत्र नहीं था।

रविकांत चंदन का बयान क्या था?

उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर महिला तस्करी का आरोप लगाते हुए फांसी की मांग की।

क्या पुलिस ने कोई आपराधिक मामला दर्ज किया है?

अभी जांच जारी है, लेकिन अवैध रूप से रहने और संभावित अपराधों की आशंका जताई गई है।

बागेश्वर धाम की प्रतिक्रिया क्या रही?

फिलहाल धाम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।