Publish Date - February 18, 2025 / 07:23 AM IST,
Updated On - February 18, 2025 / 07:23 AM IST
UP Budget Session 2025| Photo Credit: UP DPR
HIGHLIGHTS
आज से शुरू हो रहा उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
20 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पेश करेंगे बजट
सदन के अंदर कुंभ की तारीख बढ़ाने की मांग की जाएगी
UP Budget Session 2025: लखनऊ। आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। राज्यपाल के अभिभाषण से इस सत्र का आगाज होगा। वहीं, 20 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बजट पेश करेंगे। बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।
बता दें कि, 20 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बजट पेश करेंगे। CM योगी ने सभी दलों से सदन चलाने की अपील की है। CM योगी ने विधायकों और मंत्रियों को निर्देश दिए हैं। CM योगी ने कहा है कि, मिल्कीपुर और महाकुंभ पर सकारात्मक जवाब दें।
UP Budget Session 2025: समाजवादी पार्टी का कहना है कि महाकुंभ को लेकर भी सरकार को सदन के अंदर घेरा जाएगा। सपा ने कहा कि, कुंभ की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर लोग स्नान नहीं कर पाए। सदन के अंदर कुंभ की तारीख बढ़ाने की मांग की जाएगी। साथ ही कुंभ में भगदड़ में मारे गए लोगों की सही संख्या का मुद्दा भी उठाएंगे।