Rajiv Kumar Will Retire Today: आज रिटायर होंगे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, जानें किसे मिला नया प्रभार

Rajiv Kumar Will Retire Today: आज रिटायर होंगे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, जानें किसे मिला नया प्रभार

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 07:00 AM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 07:00 AM IST

Rajiv Kumar Will Retire Today| Photo Credit: Rajiv Kumar Facebook Account

HIGHLIGHTS
  • मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आज रिटायर होंगे
  • नए मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए गए ज्ञानेश कुमार
  • विवेक जोशी को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया

Rajiv Kumar Will Retire Today: नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आज रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह अब ज्ञानेश कुमार नए मुख्य चुनाव आयुक्त  होंगे। विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त बनाया गया है। 15 मई 2022 को 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने वाले राजीव कुमार अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐतिहासिक चुनावों की देखरेख करने के बाद आज रिटायर होने जा रहे हैं। उन्होंने 2022 में 16वें राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ 11 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की जिम्मेदारी संभाली।

Read More: Plane Crashes in Toronto: एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा.. लैंडिंग के दौरान पलटा विमान, दर्जनों यात्री घायल, कई की हालत गंभीर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के तौर पर ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी है। अगले सीईसी के तौर पर नियुक्ति के लिए कानून मंत्रालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मौजूद रहे।

Read More: Yes Bank Share Price​: जिंदगी भर की खुशी दे सकता है यह शेयर, आने वाले समय में देगा तगड़ा रिटर्न 

Rajiv Kumar Will Retire Today: बता दें कि, ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी पिछले साल मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं। मौजूदा सीईसी राजीव कुमार के रिटायरमेंट के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे, जो आज यानि 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं।

भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) कौन बने हैं?

ज्ञानेश कुमार को भारत का नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।

ज्ञानेश कुमार कौन हैं?

वह 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और पिछले साल मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यरत थे।

राजीव कुमार कब रिटायर हो रहे हैं?

राजीव कुमार 18 फरवरी 2024 को रिटायर हो रहे हैं।

नए चुनाव आयुक्त कौन बने हैं?

विवेक जोशी को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।

इस नियुक्ति का फैसला किसने किया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह और राहुल गांधी भी मौजूद थे।