Sex Racket Busted In Lucknow: राजधानी में चल रहे विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.. चेहरे की सर्जरी कर चला रहे थे धंधा, ऐसे हुआ खुलासा
Sex Racket Busted In Lucknow: राजधानी में चल रहे विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.. चेहरे की सर्जरी कर चला रहे थे धंधा, ऐसे हुआ खुलासा
Sex Racket Busted In Thane/Image Credit: IBC24 File
- राजधानी लखनऊ में विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
- बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रही महिलाएं
- उज़्बेकिस्तान का रहने वाली है गैंग लीडर
Sex Racket Busted In Lucknow: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने FRRO टीम के साथ ओमेक्स हजरतगंज की पांचवीं मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 527 में छापेमारी कर विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो विदेशी महिलाओं को पकड़ा है, जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रही थीं।
बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रही महिलाएं
छापेमारी के दौरान पकड़ी महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वे उजबेकिस्तान से हैं और उनके पासपोर्ट और वीजा खो गए हैं। महिलाओं ने बताया कि उनकी मुलाकात डॉक्टर विवेक गुप्ता से हुई थी, जिन्होंने उनकी प्लास्टिक सर्जरी की और उन्हें पहचान पत्र के बिना ही रहने की अनुमति दी। इसके अलावा, त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा ने भी उन्हें रहने में मदद की। FRRO टीम ने बताया कि डॉ. विवेक गुप्ता और त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा के खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
विदेशी नागरिकों को शरण दे रहे थे आरोपी
टीम ने बताया कि, यह मामला अवैध रूप से विदेशी नागरिकों को शरण देने और पहचान बदलने से जुड़ा है। डॉक्टर विवेक ने अबतक कितने लोगों की प्लास्टिक सर्जरी कर उनका चेहरा बदला है इसका पता लगाया जा रहा। फिलहाल जानकारी सामने आई है कि चेहरे में बदलाव करने से वह विदेशी नहीं लगती थी, जिससे वह आसानी से यहां रह रही थी।
Read More: Janjgir Champa Suicide Case: प्रेमिका की इन हरकतों से तंग आकर प्रेमी ने दी जान, इंस्टाग्राम पर बताई सुसाइड की वजह
उज़्बेकिस्तान का रहने वाली है गैंग लीडर
पूछताछ में ये बात सामने आई है कि, गैंग लीडर उज़्बेकिस्तान निवासी लोयोला है। उसके खिलाफ उज़्बेकिस्तान सरकार ने लुक आउट नोटिस जारी कर रखा था। वहां से भागकर वह चोरी छिपे लखनऊ में रह रही थी। उसने यहां अर्जुन से शादी कर ली थी, अर्जुन खुद को पत्रकार बताता था। हालांकि, पुलिस अभी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Facebook



