This browser does not support the video element.
लखनऊ: Daru pikar bekabu hue couple विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग में अराजकता चरम पर है। आए दिन मारपीट, युवतियों से अभद्रता के मामले सामने आ रहे हैं। बीती रात भी ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, जब नशे में धुत युवक-युवती फर्श पर लोटने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों शराब के नशे में धुत थे और ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। युवक-युवती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Daru pikar bekabu hue couple वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती और एक युवक फर्श पर बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों नशे में धुत हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती पहले युवक की गोदी में लोटने लगती और फिर फर्श पर लेट जाती है। वहीं, उनके बगल से लोग आ जा भी रहे हैं।
बता दें कि समिट बिल्डिंग से पहली बार ऐसा वीडियो सामने नहीं आया है। आए दिन यहां शराब के नशे में धुत युवक-युवती कारनामे करते हुए देखे जा सकते हैं। कभी शराब पीकर युवक-युवती मारपीट करते हुए नजर आते हैं तो कभ युवतियों के साथ शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आता है।
लखनऊ में नाशेबाज़ों का नया अड्डा बन चुका समिट. हर रोज नये नये विडियो यहां के वायरल होते हैं. आप देखिए कैसे ये युवानशे में फ़र्श पर लोट रहे हैं. pic.twitter.com/DBJl7WeyYu
— Priya singh (@priyarajputlive) January 18, 2024