School Close Order Issued: स्कूलों में सभी कक्षाओं की छुट्टी करने का आदेश.. भारी बारिश के बीच जिला कलेक्टर का फरमान जारी

लखनऊ की डीएम ने किसी भी तरह की आशंका और स्कूलों बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिले भर के सभी शासकीय और निजी स्कूलों को बंद रखने और बच्चों की छुट्टियां किये जाने का आदेश जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 09:16 AM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 09:18 AM IST

School Close Order Issued in Lucknow || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • लखनऊ में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी
  • यूपी के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
  • डीएम ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए आदेश दिया

School Close Order Issued in Lucknow: लखनऊ: उत्तर भारत में मानसून का कहर जारी है। बात करें देश के सबसे बड़ी सूबे उत्तर प्रदेश की तो यहाँ के ज्यादातर जिलों में बारिश का दौर जारी है। आज के लिए प्रदेश के तराई और आगरा मंडल के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 31 अन्य जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है और 64 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।.

READ MORE:  CG Weather Update Today: प्रदेशवासियों को मिलेगा भीषण गर्मी से छुटकारा, इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में कहाँ कितनी बारिश?

कल यानी रविवार को तराई, पूर्वांचल समेत विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली। तराई के कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। लखीमपुर खीरी और भदोही में सर्वाधिक 120 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं चित्रकूट और प्रतापगढ़ में 110 मिमी, अलीगढ़ में 100 मिमी, वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, मिर्जापुर में 90 मिमी बारिश हुई। रविवार की देर शाम गोंडा, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई।

READ MORE: Gurugram Crime News: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

लखनऊ में स्कूलों की छुट्टी का आदेश

School Close Order Issued in Lucknow: इसी बीच लखनऊ की डीएम ने किसी भी तरह की आशंका और स्कूलों बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिले भर के सभी शासकीय और निजी स्कूलों को बंद रखने और बच्चों की छुट्टियां किये जाने का आदेश जारी किया है। साथ जिला कलेक्टर ने पुलिस प्रशासन, नगर सैनिक और रक्षा दल के गोताखोरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किये है।

प्रश्न 1: लखनऊ में स्कूल बंद करने का कारण क्या है?

उत्तर: भारी बारिश और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लखनऊ के सभी शासकीय और निजी स्कूलों को एहतियातन बंद करने का आदेश डीएम द्वारा जारी किया गया है।

प्रश्न 2: किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है?

उत्तर: तराई और आगरा मंडल के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 31 जिलों में यलो अलर्ट और 64 जिलों में आकाशीय बिजली का खतरा बताया गया है।

प्रश्न 3: क्या अन्य जिलों में भी स्कूल बंद किए गए हैं?

उत्तर: फिलहाल स्कूल बंद करने का आदेश केवल लखनऊ जिले के लिए जारी हुआ है, अन्य जिलों में स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

शीर्ष 5 समाचार