MLA Pooja Pal: ‘गुंडे-माफिया को मिट्टी में मिलाया…’, सपा से निकाले जाने के बाद सीएम से मिलीं विधायक पूजा पाल, कहा- सिंदूर उजड़ने के 17 साल बाद मिला इंसाफ

MLA Pooja Pal: 'गुंडे-माफिया को मिट्टी में मिलाया...', सपा से निकाले जाने के बाद सीएम से मिलीं विधायक पूजा पाल, कहा- सिंदूर उजड़ने के

MLA Pooja Pal: ‘गुंडे-माफिया को मिट्टी में मिलाया…’, सपा से निकाले जाने के बाद सीएम से मिलीं विधायक पूजा पाल, कहा- सिंदूर उजड़ने के 17 साल बाद मिला इंसाफ

MLA Pooja Pal/Image Source: IBC24

Modified Date: August 17, 2025 / 07:17 am IST
Published Date: August 17, 2025 7:16 am IST
HIGHLIGHTS
  • सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने कहा
  • माफिया का नाम लेने की सजा मिली,
  • राजनीति मेरे लिए न्याय का माध्यम था,

लखनऊ: Lucknow News:  समाजवादी पार्टी से निष्कासित हुईं विधायक पूजा पाल ने पार्टी से निकाले जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें माफिया अतीक अहमद का नाम लेने की सजा मिली है। MLA Pooja Pal

Read More : भारत लौटे अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

MLA Pooja Pal: पूजा पाल ने अपने ट्वीट में लिखा की भगवान सभी को सद्बुद्धि दे और महिला सम्मान का भाव पैदा करे उन सभी में। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह राजनीति में सत्ता या पद के लिए नहीं आई थीं बल्कि न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए राजनीति को माध्यम बनाया।पूजा पाल ने कहा की मैं पहले ही कह चुकी हूं कि मैं चुनाव जीतने या विधायक बनने के लिए राजनीति में नहीं आई। मैं न्याय के लिए राजनीति में आई थी, यह बस एक माध्यम था। आपने मुझे हराने के बजाय एक बार उस माफिया के अन्याय के खिलाफ मेरे संघर्ष का उल्लेख ही कर देते, मैं भी उसी PDA समाज की पीड़ित बेटी थी।

 ⁠

Read More : सूडान में पैरामिलिट्री आरएसएफ का आतंक, विस्थापन शिविर पर गोलाबारी, बर्बरता से 31 मासूमों की जान गई

MLA Pooja Pal: अपनी निजी पीड़ा का ज़िक्र करते हुए उन्होंने लिखा मैं एक गरीब पिता की बेटी थी, जिसने शादी के 9 दिन बाद सिंदूर उजड़ने का वज्रपात झेला और 17 वर्षों के अनगिनत संघर्ष के बाद उसी माफिया को मिट्टी में मिलते देखा। इसके साथ ही पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक फोटो साझा करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया। उन्होंने लिखा की मैं एक बार फिर से आदरणीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करती हूं। उनके नेतृत्व में गुंडों और माफियाओं को उनके उचित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है, जो कि एक प्रगतिशील समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।