Sudan Conflict: सूडान में पैरामिलिट्री आरएसएफ का आतंक, विस्थापन शिविर पर गोलाबारी, बर्बरता से 31 मासूमों की जान गई

Sudan Conflict: सूडान में पैरामिलिट्री आरएसएफ का आतंक, विस्थापन शिविर पर गोलाबारी, बर्बरता से 31 मासूमों की जान गई

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 06:30 AM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 06:30 AM IST

Sudan Conflict/Image Source: IBC24

काहिरा: Sudan Conflict:  सूडान की सेना के खिलाफ लड़ रहे एक अर्धसैनिक बल ने शनिवार को दारफुर में भुखमरी से पीड़ित लोगों के विस्थापन शिविर पर गोलाबारी की, जिसमें सात बच्चों और एक गर्भवती महिला समेत कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। एक चिकित्सा समूह ने यह जानकारी दी।

Read More : नहाने के लिए पानी में उतरे थे बच्चे, अलग-अलग जगहों पर पांच नाबालिग की मौत, मचा हड़कंप 

Sudan Conflict:  यह एक सप्ताह से भी कम समय में इस अर्धसैनिक बल का दूसरा हमला है। सूडान डॉक्टर्स नेटवर्क ने एक बयान में कहा कि उत्तरी दारफुर प्रांत की राजधानी अल-फशर के बाहर अबू शौक शिविर पर रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) की गोलाबारी में 13 लोग घायल हो गए।

Read More : NCERT ने स्कूली छात्रों के लिए तैयार किए खास मॉड्यूल, जिन्ना, कांग्रेस और माउंटबेटन को बताया भारत विभाजन का जिम्मेदार 

Sudan Conflict:  देश में चल रहे इस संग्राम पर नजर रखने वाले संगठन ‘रेसिसटेंस कमेटीज इन अल-फशर’ ने कहा कि आरएसएफ ने सुबह-सुबह शिविर पर कई घंटों तक गोलाबारी की। उसने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि इस हमले में निजी संपत्तियों और शिविर के बुनियादी ढांचे को भी भारी नुकसान पहुंचा है। आरएसएफ ने इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।