MLA Pooja Pal: ‘सीएम योगी ने मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाया’, सदन में समाजवादी विधायक पूजा पाल का बड़ा बयान

MLA Pooja Pal: 'सीएम योगी ने मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाया', सदन में समाजवादी विधायक पूजा पाल का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - August 14, 2025 / 08:25 AM IST,
    Updated On - August 14, 2025 / 08:25 AM IST

MLA Pooja Pal/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • विधानसभा में विज़न डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा,
  • सपा विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी का जताया आभार,
  • कहा- मेरे पति के हत्यारे को मिट्टी में मिलाया,

लखनऊ: MLA Pooja Pal: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विज़न डॉक्यूमेंट 2047 पर आयोजित 24 घंटे की मैराथन चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल का बयान भावनात्मक और राजनीतिक दोनों ही दृष्टियों से बेहद अहम रहा। उन्होंने चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें और उनके परिवार को न्याय दिलाया जब कोई और आवाज़ नहीं उठा रहा था।

Read More : पूर्व अग्निवीरों को वर्दीधारी पदों पर 10 फीसदी आरक्षण को मंजूरी, शारीरिक दक्षता परीक्षा से भी छूट 

MLA Pooja Pal: पूजा पाल ने कहा की मैंने अपना पति खोया है। सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने की। मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी। गौरतलब है कि पूजा पाल के पति, रज्जू पाल जो 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे की प्रयागराज में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के पीछे पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आया था। इस केस में वर्षों तक न्याय की मांग करती रहीं पूजा पाल ने कहा कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद ही उन्हें सच्चा न्याय मिला। उन्होंने आगे कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया और अपराधियों को दंड दिया। उन्होंने ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर अतीक अहमद जैसे अपराधियों को मिट्टी में मिलाया। आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर विश्वास से देखता है।

Read More : 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, इस दिन से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, माशिमं ने जारी किया टाइम टेबल 

MLA Pooja Pal:  विधानसभा में उनके इस बयान पर राज्य के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा की सदन में पूजा पाल ने जो विषय उठाया और जिस प्रकार से वो बोल रही थीं, वह बेहद साहसिक था। वह बेटी पहले केवल घर संभाल रही थी, लेकिन पति की हत्या के बाद लगातार संघर्ष कर रही थी। उसे जब न्याय मिला, तो वह योगी सरकार में ही मिला। स्वतंत्र देव सिंह ने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ ने वास्तव में उत्तर प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में कठोर कदम उठाए हैं और ‘माफिया राज को समाप्त करने की नीतियों पर सख्ती से अमल किया है।

"पूजा पाल का बयान" विधानसभा में क्यों चर्चा का विषय बना?

क्योंकि उन्होंने भावुक होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद दिया और अतीक अहमद जैसे माफियाओं के खिलाफ सरकार की कार्रवाई को सराहा।

"रज्जू पाल हत्याकांड" क्या है और इसमें कौन आरोपी था?

2005 में बसपा विधायक रज्जू पाल की प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद का नाम सामने आया था।

क्या "योगी सरकार में न्याय" मिलना संभव हुआ है?

पूजा पाल का कहना है कि उन्हें और अन्य पीड़ित महिलाओं को योगी आदित्यनाथ की सरकार में ही न्याय मिला है।

"विजन डॉक्यूमेंट 2047" में यह बयान क्यों महत्वपूर्ण रहा?

क्योंकि यह केवल विकास नहीं बल्कि कानून व्यवस्था और सामाजिक न्याय के विषय को भी दर्शाता है।

"अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई" कब और कैसे हुई?त्म होने के रूप में हुई।

योगी सरकार में ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत अतीक अहमद पर सख्त कानूनी कार्रवाई की गई, जिसकी परिणति उसकी माफिया छवि के ख