Outside Prasad Ban in Mankameshwar Mandir: राजधानी के इस मंदिर में बाहरी प्रसाद पर लगा बैन, केवल इन चीजों का लगा सकेंगे भोग
Outside Prasad Ban in Mankameshwar Mandir
Outside Prasad Ban in Mankameshwar Mandir
Outside Prasad Ban in Mankameshwar Mandir: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर में बाहरी प्रसाद पर बैन लगा दिया है। अब घर का प्रसाद और ड्राई फ्रूट का ही भोग लगा सकेंगे। बता दें कि तिरुपति लड्डू विवाद के बाद ये फैसला लिया गया और बाजार से खरीदा गया प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Read More: Supreme Court on Child Pornography : ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी डाउनलोड करना और देखना है अपराध’, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बताया किस अधिनियम के तहत दर्ज हो सकती है FIR
तिरुपति लड्डू विवाद के बाद महंत देव्यगिरि ने बाहर से लाए गए प्रसाद को मंदिर में चढ़ाने से मना कर दिया है। महंत देव्यागिरि ने लेटर जारी कर कहा कि, भक्तों ने अपने घरों से बनाया प्रसाद या सूखा मेवा ही गर्भगृह में चढ़ाने के लिए पुजारी को दें। यह व्यवस्था सोमवार सुबह से यहां लागू कर दी गई है।
Read More: 7th Pay Commission Latest Update: सरकारी कर्मचारियों की मौज, बेहद खास होगी ये दिवाली, बोनस को लेकर आया बड़ा अपडेट..!
महंत ने कहा कि, तिरुपति विवाद के बाद से ही भक्तों की अस्था को काफी ठेस पहुंची है, ऐसे में यहां के मंदिर में सतर्कता के लिए बाहर की किसी भी सामग्री को मंदिर में चढ़ाने की अनुमति नहीं है। बता दें कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावटी घी पाए जाने के बाद आंध्र प्रदेश में बड़ा सियासी विवाद खड़ा हो गया है। वहीं, तिरुपति बालाजी मंदिर के बाद अब देश के दूसरे मंदिरों में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है।

Facebook



