Private Part Plastic Surgery: कस्टमर को खुश करने महिला ने 7 बार कराई अंडरआर्म और प्राइवेट पार्ट की प्लास्टिक सर्जरी, 49 साल की उम्र में दिखना चाहती थी 29 की

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 02:36 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 03:55 PM IST

Private Part Plastic Surgery: कस्टमर को खुश करने महिला ने 7 बार कराई अंडरआर्म और प्राइवेट पार्ट की प्लास्टिक सर्जरी / Image Source : File

HIGHLIGHTS
  • चेहरे, होंठ, अंडरआर्म और प्राइवेट पार्ट की 7 बार प्लास्टिक सर्जरी
  • उज्बेकिस्तान की नागरिक लोला नेपाल के रास्ते भारत आई
  • हाई-प्रोफाइल ग्राहकों से मोटी कमाई होती थी

लखनऊ: Private Part Plastic Surgery राजधानी में हाल ही में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ था, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। सेक्स रैकेट के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। बता दें कि पुलिस ने इस दौरान युवतियों होलिडा और नीलोफर को गिरफ्तार किया था, जो उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं। वहीं,देह व्यापार की सरगना लोला कायूमोवा फिलहाल फरार है। लोला के पास न सिर्फ फ्लैट है, बल्कि उसका आधार कार्ड भी बन चुका है। वहीं अब मामले में खुलासा हुआ है कि लोला ने खुद को जवान रखने के लिए चेहरे, होंठ, अंडर आर्म्स और प्राइवेट पार्ट की सात बार प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। बताया जा रहा है कि लोला की उम्र 49 साल है, लेकिन उसने 29 साल की दिखने के लिए 7 बार प्लास्टिक सर्जरी करवाई।

Read More: Morena Viral Video: पत्नी कर रही थी बच्चों की मांग, हैवान पति ने भाई संग कर दिया ये कांड, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

Private Part Plastic Surgery मिली जानकारी के अनुसार लोला कायूमोवा ने साल 2013 में भारत आने के​ लिए पासपोर्ट बनवाया था, लेकिन वो सीधे भारत नहीं आई। लोला नेपाल के रास्ते होते हुए भारत पहुंची और राजधानी दिल्ली को अपना ठिकाना बना लिया। हालांकि इस दौरान लोला छोटे स्तर पर काम कर रही थी, जिसके चलते पुलिस को भनक नहीं लगी। लोला दिल्ली में एजेंटों की मदद से सेक्स सर्विस देने का काम करती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात

अपने काम के दौरान लोला की मुलाकात केरल के वरेनम निवासी कथित पत्रकार त्रिजिन से हुई। मुलाकात के बाद लोला और त्रिजिन के बीच गहरी दोस्ती हो गई। फिर साल 2014 में वो लखनऊ आ गई। लखनऊ में त्रिजिन ने लोला को एक स्पा सेंटर में काम दिला दिया। बनाने के बाद फ्रीलांसर के रूप में सेक्स का सर्विस देने लगी। त्रिजिन के साथ लिव इन में ओमेक्स आर–वन के फ्लैट नंबर 104 में रहने लगी। धीरे-धीरे उसने खुद का सेक्स रैकेट बना लिया।

Read More: VS Achuthanandan Health condition: पूर्व मुख्यमंत्री की हालत बेहद नाजुक.. हार्ट अटैक के बाद निजी अस्पताल के ICU में कराया गया दाखिल

यहां काम करने के दौरान लोला को एक बात अच्छे से समझ आ गया था कि भारत में विदेशी युवतियों की भारी डिमांड है। इसी को देखते हुए लोला ने होलिडा और नीलोफर को भी उज्बेकिस्तान से भारत बुला लिया और दोनों को धंधे पर उतार दिया। अब लोला दोनों युवतियों को लखनऊ से दिल्ली तक अलग-अलग ठिकानों पर भेजती और मोटी रकम वसूल करती थी। बताया गया कि सेक्स रैकेट से जुड़ी लड़कियों से लोला कमीशन लेती थी।

वहीं, पुलिस जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि लोला अपने काम के दौरान थाईलैंड की यात्रा पर गई थी, जहां उसकी मुलाकात डाॅ. विवेक से हुई। उसके बाद दोनों लखनऊ में भी मिलने–जुलने लगे। डॉ. विवेक भी रैकेट के सक्रिय सदस्य बन गया। वो रैकेट से जुड़ी लड़कियों का प्लास्टिक सर्जरी करने लगा, ताकि लड़कियों का लुक रशियन लगे। लड़कियां जवान दिखें। लोला खुद को जवान दिखाना चाहती थी। इसके लिए उसने डॉ. विवेक गुप्ता से 7 बार प्लास्टिक सर्जरी कराई।

लोला कायूमोवा कौन है?

लोला कायूमोवा उज्बेकिस्तान की नागरिक है, जो भारत में सेक्स रैकेट चलाने की मुख्य आरोपी है और इस समय फरार है

लोला कायूमोवा ने कितनी बार प्लास्टिक सर्जरी कराई?

लोला ने खुद को 29 साल की दिखाने के लिए 7 बार प्लास्टिक सर्जरी करवाई - जिसमें अंडरआर्म, प्राइवेट पार्ट, चेहरा और होंठ शामिल हैं

सेक्स रैकेट केस में 'होलिडा और नीलोफर' का क्या रोल है?

होलिडा और नीलोफर उज्बेकिस्तान की युवतियां हैं जिन्हें लोला भारत बुलाकर अपने रैकेट का हिस्सा बनाकर लखनऊ व दिल्ली में भेजती थी

क्या 'डॉ. विवेक' भी इस सेक्स रैकेट से जुड़ा था?

हाँ, पुलिस जांच में सामने आया कि डॉ. विवेक इस रैकेट का हिस्सा था और उसने लड़कियों की प्लास्टिक सर्जरी की ताकि उनका लुक विदेशी लगे

क्या लोला कायूमोवा का भारत में कोई दस्तावेज बना है?

जी हाँ, लोला का आधार कार्ड भी बन चुका है और वह लखनऊ के ओमेक्स R-1 फ्लैट में कथित पत्रकार त्रिजिन के साथ लिव-इन में रहती थी