Public Holiday Tomorrow: 26 जनवरी को सरकारी छुट्टी, प्रदेश में स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद, गणतंत्र दिवस पर सरकार ने जारी किया आदेश

Ads

Public Holiday Tomorrow: 26 जनवरी को सरकारी छुट्टी, प्रदेश में स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद, गणतंत्र दिवस पर सरकार ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - January 25, 2026 / 08:06 AM IST,
    Updated On - January 25, 2026 / 08:09 AM IST

Public Holiday Tomorrow/Image Source: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • गणतंत्र दिवस पर यूपी वालों की मौज
  • 26 जनवरी को सरकारी छुट्टी घोषित
  • यूपी सरकार ने घोषित की छुट्टी

Public Holiday Tomorrow:  गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 26 जनवरी को पूरे प्रदेश में सरकारी अवकाश घोषित किया है। इस दिन सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय बंद रहेंगे और किसी भी तरह का नियमित शासकीय कार्य नहीं किया जाएगा।

26 जनवरी को सरकारी छुट्टी घोषित (26 January government holiday)

Public Holiday Tomorrow:  राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार आधिकारिक कैलेंडर में 26 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश के रूप में चिन्हित किया गया है। इस वजह से स्कूल-कॉलेजों में नियमित पढ़ाई नहीं होगी वहीं सरकारी दफ्तरों में फाइलों का निपटारा बैठकों या अन्य प्रशासनिक गतिविधियां पूरी तरह से स्थगित रहेंगी। हालांकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले औपचारिक कार्यक्रम यथावत रहेंगे। सरकारी स्कूलों में सुबह सीमित समय के लिए विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। इस दौरान झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान और छोटे-मोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बच्चों को घर भेज दिया जाएगा।

स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टी (Republic Day public holiday UP)

Public Holiday Tomorrow:  इसी तरह कई सरकारी विभागों और कार्यालयों में भी झंडारोहण और राष्ट्रगान जैसे औपचारिक आयोजन होंगे। इसके बाद दफ्तरों में कोई नियमित कामकाज नहीं किया जाएगा।गौरतलब है कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था इसलिए गणतंत्र दिवस को पूरे देश में राष्ट्रीय पर्व के रूप में बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में भी इस अवसर पर विभिन्न जिलों में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति से जुड़े आयोजन किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

"26 January government holiday in Uttar Pradesh" क्या सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे?

हाँ, 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों को सीमित समय के लिए बुलाया जा सकता है।

"Republic Day holiday UP" के दिन क्या सरकारी दफ्तरों में काम होगा?

नहीं, 26 जनवरी को सभी सरकारी कार्यालयों में नियमित कामकाज बंद रहेगा। केवल झंडारोहण और राष्ट्रगान जैसे औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

"26 January public holiday Uttar Pradesh" क्यों मनाया जाता है?

26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, इसलिए इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में पूरे देश में राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जाता है।