Public Holiday Extended Notification: 12वीं क्लास तक स्कूलों को बंद करने का आदेश.. अब 1 जनवरी तक रहेगी शीतकालीन की छुट्टियां, सरकार का आदेश जारी
Public Holiday Extended Notification: सभी रात्रि आश्रय स्थलों में बिस्तर, कंबल और स्वच्छता सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जरूरतमंदों को समय पर राहत सामग्री और आश्रय मिले।
Public Holiday Extended Notification || Image- IBC242 News File
- कक्षा 12 तक सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
- सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड पर लागू आदेश
- शीत लहर में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि
Public Holiday Extended Notification: लखनऊ: उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण शीत लहर की चपेट में है। इस सर्द मौसम की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है। इसी के मद्देनजर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।
जानें किन स्कूलों पर लागू होगा आदेश
रविवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह आदेश राज्य भर के सभी आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड स्कूलों पर लागू होगा। उत्तर प्रदेश में चल रही भीषण शीत लहर के कारण स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शीत लहर के दौरान बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और भीषण शीत लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई उपायों के आदेश दिए हैं।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has ordered the closure of all schools up to Class 12 till January 1 due to the severe cold wave and directed officials to ensure blankets, bonfires, and proper facilities at night shelters across all districts: CMO pic.twitter.com/5C5SWCJXTW
— IANS (@ians_india) December 28, 2025
‘अलाव और कंबल की पर्याप्त व्यवस्था हो सुनिश्चित’ : सीएम योगी
Public Holiday Extended Notification: मुख्यमंत्री ने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए, प्रत्येक जिले के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और कंबल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को रात्रि आश्रय स्थलों के संचालन के संबंध में विशेष निर्देश दिए हैं और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि राज्य में कोई भी व्यक्ति कड़ाके की ठंड के दौरान खुले में न सोए।
सभी रात्रि आश्रय स्थलों में बिस्तर, कंबल और स्वच्छता सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जरूरतमंदों को समय पर राहत सामग्री और आश्रय मिले।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



