Compensation for damaged crops | Source : File Photo
Up News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2017 में पदभार संभालने के बाद से अपराध और आतंकवाद पर जीरो-टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि, योगी सरकार के कार्यकाल में 142 सक्रिय स्लीपर मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उन्हें गिरफ़्तार किया गया है, और एक आतंकवादी मारा गया है। रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण मॉड्यूल पर भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की गई।
बता दें कि, साल 2017 में पदभार संभालने के बाद से, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल अपराधियों पर कार्रवाई का बुलडोजर चलाया बल्कि प्रदेश में आतंकवादी संगठनों के स्लीपिंग मॉड्यूल (सहयोगी) और असामाजिक तत्वों पर भी शिकंजा कसा है। उत्तर प्रदेश में पिछले 8 सालों में 230 दुर्दांत अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किए गए। साथ ही आतंकवादी संगठनों के 142 स्लीपिंग माॅड्यूल को भी अरेस्ट किया गया है, इनमें प्रदेश में एक्टिव 131 स्लीपिंग मॉड्यूल आतंकवादी संगठनों को पनाह देने के साथ गोपनीय सूचनाएं पहुंचाते थे, जबकि एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया। साथ ही, आतंकवादी संगठनों को टेरर फंडिंग करने वाले 11 स्लीपिंग माॅड्यूल को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया है।
बता दें कि, बीते दिनों विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि, साल 2017 के पहले सरकार के समानांतर राज करने वाले माफिया और भ्रष्टाचारी शासन की योजनाओं को हड़प लेते थे। सुरक्षा के माहौल में ही विकास और समृद्धि संभव है, सुरक्षा से ही विकास की सार्थकता सिद्ध होती है और सुरक्षा के बगैर समृद्धि नहीं आ सकती। सीएम ने कहा कि, सुरक्षा के माहौल में ही विकास और समृद्धि संभव है, सुरक्षा से ही विकास की सार्थकता सिद्ध होती है और सुरक्षा के बगैर समृद्धि नहीं आ सकती।
मुख्यमंत्री ने विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर प्रदेश की पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि, वर्ष 2017 के पहले (उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से पहले) माफिया और भ्रष्टाचारी तत्व सरकार के समानांतर काम करते थे, वे शासन की योजनाओं को हड़प लेते थे। तब किसी गरीब या व्यापारी की जमीन कब्जा कर लेना माफिया के लिए सामान्य बात थी, लेकिन आज कोई कब्जा नहीं कर सकता। जबरन कब्जा करने पर लेने के देने पड़ जाएंगे।
सीएम ने कहा कि, आज किसी ने बेटियों और व्यापारियों को छेड़ने की कोशिश की तो उसके लिए यमराज के घर का रास्ता खुल जाएगा। सीएम ने दावा किया कि साल 2017 के बाद सुरक्षा का जो ‘शानदार माहौल’ बना है, उसी का परिणाम है कि प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है और हर जिला विकास, विरासत के संरक्षण तथा युवाओं के रोजगार की दिशा में नयी उपलब्धियां हासिल कर रहा है।