CM Yogi Adityanath Tweet: पश्चिम बंगाल रेल हादसे में यात्रियों की मौत पर सीएम योगी ने जताया दुख, एक्‍स पर पोस्ट कर कही ये बातें

CM Yogi Adityanath Tweet: पश्चिम बंगाल रेल हादसे में यात्रियों की मौत पर सीएम योगी ने जताया दुख, एक्‍स पर पोस्ट कर कही ये बातें

  •  
  • Publish Date - June 17, 2024 / 03:15 PM IST,
    Updated On - June 17, 2024 / 05:15 PM IST

CM Yogi Adityanath Tweet: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे में यात्रियों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना जतायी है। मुख्‍यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’’

Read More: Kanchanjunga Express Accident Latest Update: कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे पर बड़ा अपडेट, लोको पायलट की इस लापरवाही के चलते हुआ हादसा

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है।

मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 17, 2024

पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और करीब 60 अन्य घायल हो गए। मालगाड़ी के इंजन से पीछे से टक्कर लगने के बाद कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

Read More: Sarkari Naukri: CCIL में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, 1.40 लाख मिलेगी सैलरी, फटाफट कर लें आवेदन 

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने हादसे पर जानकारी देते हुए कहा कि ये मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल को पूरी तरह से अनदेखी किया, जिसके चलते ये हादसा हुआ।  इस दुर्घटना में मालगाड़ी के चालक और कंचनजंगा के गार्ड की भी मौत हुई है। वहीं, अगरतला-सियालदाह रूट पर सभी रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp