UP Viral Video/Image Source: IBC24
लखनऊ: UP Viral Video: ‘ राजधानी के PGI गेट पर बुधवार को एक वाहन चालक और ट्रैफिक पुलिस के बीच विवाद का मामला सामने आया। घटना में चालक ने सड़क के बीचों-बीच अपनी वैगनआर खड़ी कर दवाई लेने के लिए जाने की वजह से ट्रैफिक जाम पैदा कर दिया।
UP Viral Video: ‘ जानकारी के अनुसार जब ट्रैफिक सिपाही ने चालक से वाहन हटाने के लिए कहा, तो आरोपी ने कथित तौर पर सिपाही का कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की की। आरोपी ने अफसर के रिश्तेदार होने का रौब झाड़ा और साथ ही सिपाही को नौकरी से हटाने की धमकी भी दी। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया हैं जो अब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है।
नौकरी खां जाउंगा,मर जाओगे भूखों…
लखनऊ PGI गेट वैगनआर UP 70 GD 4272 चालक ने सड़क के बीचोंबीच कार खड़ी कर दवाई लेने गया। इस दौरान जाम लग गया,ट्रैफिक सिपाही ने कार हटाने को कहां तो गाड़ी वाले ने ट्रैफिक सिपाही का कॉलर पकड़ धक्का-मुक्की कर दी.आरोपी ने कथित अफसर रिश्तेदार का रौब… pic.twitter.com/YY2WgBFLl2— Tushar Rai (@tusharcrai) November 11, 2025