Bhopal Rape Case Latest Update: फरहान ने एक साथ तीन लड़कियों के साथ बनाए आपत्तिजनक वीडियो / Image Source: Symbolic
भदोही : UP Crime उत्तर प्रदेश के भदोही के एक सरकारी अस्पताल में नर्स को ब्लैकमेल करके दुष्कर्म करने और धन उगाही की नीयत से उसका अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर डालने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया इस संबंध में नर्स के पिता की तहरीर पर आरोपी सूरज कुमार गौतम और उसके दो अन्य साथियों धीरज मौर्या व विनोद मौर्या के खिलाफ रविवार को सुरयावा थाने में मामला दर्ज किया गया।
UP Crime सुरयावा थाने के निरीक्षक अजित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जोधापुर गांव के निवासी गौतम ने पूर्व में साथ पढ़ाई कर चुकी युवती से दोस्ती की और यौन संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बनाई और फोटो खींचीं। उन्होंने बताया नर्स के पिता ने जौनपुर जिले की कोतवाली में मामला दर्ज कराया और जांच जारी है। श्रीवास्तव ने बताया की आरोपी गौतम ने वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसों की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर 19 मार्च को अपने दो साथियों असईपुर के निवासी धीरज मौर्या व विनोद मौर्या के साथ मिलकर अपने मोबाइल से ‘टेलीग्राम’ ऐप पर युवती की वीडियो और फोटो डाल दिए।
उन्होंने बताया रविवार को तीनों आरोपियों सूरज, धीरज और विनोद के विरुद्ध भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की धारा 308(1) (भय दिखाकर वसूली करना) और आईटी अधिनियम की धारा 67(ए) (इलेक्ट्रानिक रूप में यौन सामग्री का प्रकाशन) के तहत मामला दर्ज किया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों युवक फरार हैं और सभी की तलाश की जा रही है।