5 महीने से फरार है माफिया अतीक का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम, बेगम शाइस्ता के बाद अब बमबाज पर पुलिस का बड़ा एक्शन

action on Mafia Atiq's Guddu Muslim: । शाइस्ता और गुड्‌डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है। दोनों उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या के बाद से फरार हैं। शाइस्ता 50 हजार रुपये की इनामी है। पुलिस ने कोर्ट में पेश न होने पर उसे भगोड़ा करार दे दिया है।

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 01:33 PM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 01:34 PM IST

action on Mafia Atiq's Guddu Muslim

action on Mafia Atiq’s Guddu Muslim: प्रयागराज। प्रयागराज के माफिया रहे अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन के बाद अब बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भी भगोड़ा घोषित किया जाएगा। देश का चर्चित उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ आज पुलिस कार्रवाई करेगी। गुड्डू मुस्लिम के शिवकुटी इलाके वाले घर पर धूमनगंज पुलिस 82 की कार्रवाई के तहत नोटिस चस्पा करके मुनादी कराएगी। गुड्डू मुस्लिम का चकिया में भी एक पुराना मकान है,लेकिन पुलिस अभी केवल शिवकुटी वाले मकान पर ही कार्रवाई करेगी। गुड्डू पर पांच लाख का इनाम है लेकिन पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा पा रही है।

इससे पहले सोमवार को पुलिस ने कई महीनों से फरार चल रही अतीक अहमद की बेगम लेडी डॉन शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस की तरफ से शाइस्ता के घर पर नोटिस भी लगाया गया है। शाइस्ता और गुड्‌डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है। दोनों उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या के बाद से फरार हैं। शाइस्ता 50 हजार रुपये की इनामी है। पुलिस ने कोर्ट में पेश न होने पर उसे भगोड़ा करार दे दिया है।

गौरतलब है कि उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद बमबाज गुड्डू मुस्लिम 5 माह से ज्यादा समय से फरार चल रहा है, बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख का इनाम घोषित है। बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश में यूपी एसटीएफ और पुलिस की कई टीम में लगी हुई हैं, लेकिन अब तक बमबाज गुड्डू मुस्लिम पुलिस टीमों के हाथ नहीं आया है। उमेश पाल शूटआउट के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के घर मेरठ गया था। मेरठ में कुछ घंटे ठहरने के बाद आर्थिक मदद लेकर वह फरार हो गया था, उसके बाद गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन उड़ीसा, झारखंड, कोलकाता, नागपुर और गोवा समेत कई अन्य शहरों में मिली थी, लेकिन अब तक जांच एजेंसियों को गुड्डू बमबाज को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली है।

read more: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को सदन में घेरा, कहा- ‘भारत माता की हत्या की बात पर कांग्रेसियों ने ताली बजाई’

read more:  ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन: मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में शहीदों को याद किया गया