Mahoba Crime News : लूटकांड से डरे जिले के व्यापारी..! एक और कारोबारी से की गई 5 लाख रुपए की मांग, सवालों के घेरे में फंसी पुलिस..

Mahoba Crime News : एक बार फिर एक व्यापारी से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

  •  
  • Publish Date - January 29, 2024 / 08:59 PM IST,
    Updated On - January 29, 2024 / 09:13 PM IST

महोबा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

 

Mahoba Crime News : महोबा। यूपी के जिला महोबा में 3 दिन पूर्व सर्राफा व्यापारी से लूट और हत्या के मामले का पुलिस खुलासा भी न कर पाई थी कि एक बार फिर एक व्यापारी से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस से बेखौफ बदमाशों का व्यापारियों में बढ़ता खौफ पुलिस की लचर कार्यशैली को दर्शा रही है। पीड़ित व्यापारी ने थाने में तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है जिस पर पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षा मुहैया करा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

read more : Chhattisgarh News: महिलाओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, इन वेब सीरीज पर की रोक लगाने की मांग 

Mahoba Crime News : महोबा जनपद में बढ़ते अपराध से कानून व्यवस्था की लचर परते हैं सामने आती जा रही हैं। बीते दिनों जनपद के पनवाड़ी कस्बे में सर्राफा व्यापारी से सोने चांदी की लूट के बाद गोली मारकर की गई हत्या के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं तो अब एक और व्यापारी को से ₹500000 की रंगदारी मांगी गई है। जिससे न देने पर व्यापारी की हत्या करने की धमकी बदमाश ने दी है। आपको बता दें की पनवाड़ी थाना कस्बा क्षेत्र के अलीपुरा में रहने वाले सर्राफा व्यापारी अजयकांत सोनी की नकाबपोश चार सशस्त्र बदमाशों ने गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी 3 दिन चले इलाज के बाद मौत होने से व्यापारियों में खासा आक्रोश है। आज ही शव का अंतिम संस्कार किया गया है। इस वारदात के मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को ना तो गिरफ्तार कर पाई है और तीन दिन के बाद भी पुलिस के हाथ पूरे तरीके से खाली हैं।

इसी बीच इसी पनवाड़ी थाना कस्बे के सुभाषनगर निवासी बिल्डिंग मटेरियल के व्यापारी महेंद्र सिंह राजपूत को व्हाट्सएप में मैसेज भेज कर एक अज्ञात बदमाश ने ₹5 लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए धमकी दी है और मैसेज में कहा गया है कि यदि दो दिन के अंदर ₹500000 नहीं दिए तो जैसे एक व्यापारी की हत्या की गई है वैसी तेरी भी हत्या कर परिवार को बॉडी भेज दी जाएगी। इसके बाद से व्यापारी और उसका परिवार दहशत में है और अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार थाने में तहरीर देकर लगाई है।

व्यापारी बताता है कि व्हाट्सएप में मैसेज के अलावा उसे वॉट्सऐप कॉल में भी आरोपी ने धमकाया है और यूपी की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के हरपालपुर में पांच लाख रुपए पहुंचाने की बात कही गई है, जिसे न देने पर हत्या की धमकी मिल रही है। जैसे ही व्यापारी से रंगदारी मांगने की जानकारी अन्य व्यापारियों को लगी तो सभी में आक्रोश बढ़ गया। व्यापारियों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि तीन दिन पूर्व सर्राफा व्यापारी की हत्या का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई और एक अन्य व्यापारी के साथ दूसरी वारदात हो रही है जिसको लेकर पुलिस की लचर कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

क्या कहते हैं जिला अध्यक्ष रामकुमार सोनी

वह इस मामले को लेकर व्यापारी नेता रामजी गुप्ता और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष रामकुमार सोनी ने कहा कि व्यापारी के साथ घटित मामला दुखदाई है जिसको लेकर एसपी को ज्ञापन दिया गया है। 3 दिन के अंदर यदि खुलासा नहीं होता तो फिर व्यापारी बाजार और दुकानों को बंद कराकर प्रदर्शन करेंगे। पहले व्यापारी से गोली मारकर लूट और हत्या वहीं तीन दिन के अंदर ही एक अन्य व्यापारी से रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी से व्यापारियों में आक्रोश है।

 

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता का बयान

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता बताती है कि व्यापारी की लूट और हत्या के मामले के खुलासे को लेकर साइबर, सर्विलांस सहित 10 टीमों का गठन किया गया है जो सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच पर जुटी हैं और जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे तो वही एक और व्यापारी से रंगदारी के मामले में भी स्थानीय पुलिस को जिम्मेदारी सौंप दी गई है और जल्द ही दोनो मामलों के अपराधी जेल में होंगें।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp