UP News: ‘मैं ब्राह्मण हूं मेरे पैर छू’ युवक ने किया इनकार तो दबंगों ने बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो
'मैं ब्राह्मण हूं मेरे पैर छू' युवक ने किया इनकार तो दबंगों ने बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो! Mai Brahman Hu mere pair Chuo
मोहम्मद इमरान, झांसी: Mai Brahman Hu mere pair Chuo बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों से दलितों और अन्य वर्ग के लोगों से अत्याचार मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जी हां मध्यप्रदेश का पेशाबकांड तो आपको याद ही होगा। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के झांसी से ऐसा मामला सामने आया है, जहां दबंग युवक और उसके ने खुद को ब्राम्हण बताकर अन्य सुवक पर पैर छूने के लिए दबाव बनाया है। इतना ही नहीं दबंगों ने युवक के साथ मारपीट भी की है। युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Mai Brahman Hu mere pair Chuo मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां दबंगों ने एक युवक से पैर पड़ने के लिए जबर्दस्ती है। इतना नहीं जब पीड़ित ने पैर पड़ने से मना कर दिया तो उसकी बेरहमी से पिटाइग् कर डाली। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला युवक कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है, जिसका नाम गुड्डू महाराज है।
फिलहाल वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है। अब देखना होगा कि दबंगों को प्रशासन कब तक सलाखों के पीछे पहुंचाती है।

Facebook



