भदोही (उप्र), 10 फरवरी (भाषा) भदोही जिले के चौरी क्षेत्र में एक व्यक्ति के खिलाफ कक्षा 11 की एक छात्रा को शादी के लिए अगवा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया जिले के चौरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 11वीं कक्षा की एक छात्रा पिछली 31 जनवरी को अपनी सहेली के साथ कालेज गई थी। वापस नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश की।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि छात्रा की मां का कहना है कि उसने अपनी बेटी की सहेली के घर जाकर पता किया तो बताया गया कि उसकी बेटी चौरी थाना क्षेत्र के ही बिगहा गाँव निवासी विशाल उर्फ़ ठाकुर के साथ गई है और उसने शादी भी कर ली है।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में विशाल के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 (महिला को अपहरण करके विवाह या अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर करना) और 352 (शांति भंग के लिये उकसाना) के तहत रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं. सलीम नरेश
नरेश