ये शख्स घर बैठे ही हर महीने कमा रहा लाखों रुपये, विदेश के लोग भी कर रहे तारीफ, जानें आखिर क्या है इस कमाई का राज

Earning lakhs of rupees by doing organic farming: बरेली के रामवीर सिंह अपने तीन मंजिला घर में बिना मिट्टी या केमिकल के सब्जियां उगाते नजर आ रहे हैं। वो स्ट्रॉबेरी, फूलगोभी, भिंडी और कई अन्य फल और सब्जियां उगाते हैं। उनके तीन मंजिला घर में भी 10,000 से अधिक पौधे हैं। वहीं दावा किया जा रहा है कि ये शख्स ऑर्गेनिक फार्मिंग से सब्जियां उगाकर 70 लाख रुपये सलाना कमाते हैं।

  •  
  • Publish Date - November 4, 2022 / 05:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

उत्तर प्रदेश। Earning lakhs of rupees by doing organic farming: आजकल लोग कड़ी मेहनतकर के भी लाखों रुपये पैसें आसानी से नहीं कमा सक रहे हैं। इसी बीच ऑर्गेनिक खेती के जमाने में इसे अपनाकर लोग अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं। इस तरह की खेती में केमिकल फर्टिलाइजर और कीटनाशक का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इसलिए ऐसे प्रोडक्ट की बाज़ार में मांग भी है। ग्राहक इसके लिए अच्छी खासी कीमत देने के लिए तैयार रहते हैं। इसका अच्छाखासा फायदा किसानों को हो रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के एक शख्स का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।

Job for Women: महिलाओं के लिए निकली खास नौकरी, मिलेगी मोटी सैलरी, बस करना होगा ये काम

घर में लगाए 10,000 से अधिक पौधे

Earning lakhs of rupees by doing organic farming: दरअसल, वीडियो में उत्तर प्रदेश के बरेली के रामवीर सिंह अपने तीन मंजिला घर में बिना मिट्टी या केमिकल के सब्जियां उगाते नजर आ रहे हैं। वो स्ट्रॉबेरी, फूलगोभी, भिंडी और कई अन्य फल और सब्जियां उगाते हैं। उनके तीन मंजिला घर में भी 10,000 से अधिक पौधे हैं। वहीं दावा किया जा रहा है कि ये शख्स ऑर्गेनिक फार्मिंग से सब्जियां उगाकर 70 लाख रुपये सलाना कमाते हैं। वीडियो ने यूएनईपी के पूर्व कार्यकारी निदेशक, एरिक सोलहेम का भी ध्यान खींचा है। उन्होंने इस वीडियो को रीट्वीट किया है।

भाई के साथ एस्केलेटर पर चलते-चलते अचानक जीभ से ये चीज चाटने लगी महिला! हरकत देख लोगों ने शर्म से बंद कर ली आंखें


बिना मिट्टी के हो रही खेती

Earning lakhs of rupees by doing organic farming: रामवीर ने बताया कि उसके पास विंपा ऑर्गेनिक और हाइड्रोपोनिक्स नामक एक कंपनी भी है, जो हर साल 70 लाख रुपये की कमाई करती है। वीडियो से ये भी पता चला कि उसने हाइड्रोपोनिक्स का उपयोग करके अपने घर को एक खेत में बदल दिया। इस तकनीक में मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती है और यह 90% तक पानी बचा सकती है। रामवीर ने इस सिस्टम को लगाने में दूसरों की भी मदद की है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में यह भी लिखा है, “वाह! यूपी, भारत का यह आदमी बिना मिट्टी या रसायन के तीन मंजिला घर में 70 लाख सब्जियां उगाता है।