जमीन बेचने का दबाव बनाने से नाराज व्यक्ति ने की अपने बेटे की हत्या

जमीन बेचने का दबाव बनाने से नाराज व्यक्ति ने की अपने बेटे की हत्या

  •  
  • Publish Date - June 20, 2023 / 11:23 PM IST,
    Updated On - June 20, 2023 / 11:23 PM IST

इटावा (उप्र), 20 जून (भाषा) इटावा जिले के ऊसराहार क्षेत्र में जमीन बेचने का दबाव बनाने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने बेटे की कथित रूप से कुल्हाड़ी से प्रहार कर मंगलवार को हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के ऊसराहार क्षेत्र स्थित कटैला गांव में मंगलवार को दर्शन सिंह नामक व्यक्ति ने अपने 30 वर्षीय पुत्र राहुल की घर में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राहुल शराब का आदी था और आए दिन नशे में धुत होकर मारपीट करता था। उनके मुताबिक, “इसके अलावा वह अपने पिता पर जमीन बेचने के लिए दबाव डालकर अक्सर झगड़ा भी करता था। इसी से तंग आकर दर्शन सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया।”

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान