नेपाल सीमा से सटे जिलों में ‘‘अवैध’’ मदरसों और अतिक्रमण के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई जारी

नेपाल सीमा से सटे जिलों में ‘‘अवैध’’ मदरसों और अतिक्रमण के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई जारी

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 11:11 PM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 11:11 PM IST

लखनऊ, 30 अप्रैल (भाषा) भारत-नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ‘‘अवैध’’ मदरसों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

राज्य सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में राजस्व और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमों ने कई स्थानों पर छापेमारी करके अवैध कब्जों को चिन्हित किया है और विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

बयान में कहा गया है कि बिना गैर-मान्यता प्राप्त और मानकों के बिना संचालित मदरसों को सील किया जा रहा है तथा सरकारी भूमि पर बने अवैध धार्मिक स्थलों को ध्वस्त किया जा रहा है।

बयान के अनुसार अब तक सैकड़ों अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा चुकी है और यह अभियान लगातार जारी है, श्रावस्ती जिले में बुधवार को अवैध रूप से बिना मान्यता के संचालित किया जा रहे चार मदरसों को सील किया गया।

बयान के अनुसार नेपाल सीमा के 15 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी और स्थायी अवैध अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया गया, इस तरह, अब तक 36 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है।

बयान के अनुसार कुल 131 अवैध अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया जा चुका है।

बयान में कहा गया है कि नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जिले की नौतनवा तहसील में अब तक 13 अवैध मदरसे व मस्जिदों पर कार्रवाई की जा चुकी है जबकि निचलौल तहसील में छह और फरेंदा में 14 अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। लखीमपुर खीरी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर दो तहसीलें निघासन और पलिया जुड़ती हैं। तहसील पलिया में कृष्णानगर व चंदन चौकी में क्रमशः अवैध मस्जिद व ईदगाह पर राजस्व व पुलिस की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

इसके अलावा बलरामपुर, बहराइच और सिद्धार्थनगर मे भी ऐसी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सलीम जोहेब

जोहेब