Banke Bihari Mandir Corridor: अब और भी मनमोहक होगी वृंदावन नगरी.. भारी हंगामे के बीच बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को मिली हरी झंड़ी

Banke Bihari Mandir Corridor: अब और भी मनमोहक होगी वृंदावन नगरी.. भारी हंगामे के बीच बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को मिली हरी झंड़ी

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 02:55 PM IST

Banke Bihari Mandir Corridor /Image Credit: montyvalogs/YouTube

HIGHLIGHTS
  • वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर प्रस्ताव को मंजूरी
  • लगभग पांच एकड़ में कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव पारित
  • कॉरिडोर बनाए जानें का प्रस्ताव भारी हंगामे के बीच पारित हुआ

Banke Bihari Mandir Corridor: मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने राज्य सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप वृंदावन में ऐतिहासिक ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर लगभग पांच एकड़ में कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की बैठक में सोमवार को वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के आसपास करीब पाँच एकड़ के दायरे में कॉरिडोर बनाए जाने का प्रस्ताव भारी हंगामे के बीच पारित हो गया।

Read More: PM Kisan Yojana 20th Installment: खुशखबरी.. जारी हुई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त, फटाफट चेक करें अपना अकाउंट 

भाजपा से जुड़े पार्षदों ने सरकार की योजना का समर्थन किया, जबकि विपक्षी पार्षद विरोध दर्ज कराते रहे। बैठक में महापौर विनोद अग्रवाल, नगर आयुक्त जगप्रवेश समेत सभी वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।महापौर अग्रवाल ने कहा कि बिहारी जी के दर्शन के लिए हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार कॉरिडोर का निर्माण कराना चाहती है।महापौर की इस बात पर भाजपा व सहयोगी पार्षद तो ‘बांके बिहारी लाल की जय’ के जयकारे लगाने लगे, जबकि बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र से कांग्रेस पार्षद घनश्याम चौधरी ने कड़ा विरोध जताया।

Read More: Mohan Cabinet Ke Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए लिया गया बड़ा फैसला 

घनश्याम चौधरी का कहना था कि कॉरिडोर निर्माण से वृंदावन की कुंज गलियों का प्राचीन स्वरूप एवं संस्कृति नष्ट हो जाएगी, साथ ही सैकड़ों लोग प्रभावित होंगे। इस मौके पर महापौर ने मंदिर के सेवायतों की आवासीय आशंकाओं को निर्मूल बताते हुए सरकार द्वारा सभी का पुनर्वास कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर का निर्माण गोस्वामी समाज की मांगों के अनुरूप ही कराया जाएगा और सरकार सेवायत गोस्वामियों, क्षेत्रीय निवासियों तथा व्यापारियों आदि में से किसी का भी अहित नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि सभी की सहमति से ही कॉरिडोर की अंतिम रूपरेखा तैयार की जाएगी।