PM Kisan Yojana 20th Installment/Image Credit: IBC24 File
PM Kisan Yojana 20th Installment: नई दिल्ली। देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि, धानमंत्री कृषि सम्मान योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी गई है। बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि, “प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना में हमने 3 लाख 70 हजार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में डाले हैं। इसका 25 करोड़ लोगों को लाभ मिला है। ऐसे प्रत्येक क्षेत्र में मोदी सरकार एक निर्णयक सरकार के तौर पर आगे बढ़ी है। हमें लोगों का विश्वास भी प्राप्त हुआ है।”
#WATCH बेंगलुरु (कर्नाटक): केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना में हमने 3 लाख 70 हजार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में डाले हैं… इसका 25 करोड़ लोगों को लाभ मिला है… ऐसे प्रत्येक क्षेत्र में मोदी सरकार एक निर्णयक सरकार के तौर पर आगे बढ़ी… pic.twitter.com/smLwGuRbxF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
6,000 रुपये का वार्षिक लाभ
बता दें कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये देती है। इस तरह तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का वार्षिक लाभ मिलता है। वहीं, अगर आपके खाते में 20वीं किस्त की राशि नहीं आई है तो इसके पीछे ई-केवाईसी अपडेट, आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक न होना और भू सत्यान न होना है।
PM Kisan Yojana Status Check
PM Kisan Yojana के लिए कैसे करें योजना के लिए आवेदन?