मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

  •  
  • Publish Date - September 16, 2023 / 10:29 PM IST,
    Updated On - September 16, 2023 / 10:29 PM IST

मेरठ (उप्र) 16 सितंबर (भाषा) मेरठ जिले के इचौली थानाक्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को 50 हजार रुपये के इनामी एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बदमाश के पैर में जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने बताया कि थानाध्यक्ष (इंचौली) पुलिस दल के साथ मसूरी मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे, उसी समय पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की मेरठ टीम द्वारा सूचना दी गयी कि 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित बदमाश इस रास्ते पर आ रहा है।

सजवान ने बताया कि इस सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार एक युवक को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर वह नहीं रुका और पुलिस पर गोली चला दी।

एसएसपी ने बताया कि जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा गोलीबारी की गई, जिसमें उक्त युवक के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया एवं उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवक की पहचान रवि के रूप में हुई, जिसके खिलाफ इचौली थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

एसएसपी के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त रवि ने बताया 31 मई को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इंचौली थानाक्षेत्र के लावड़ कस्बे में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी तथा रंगदारी न देने पर स्वदेश विकल की दुकान पर जाकर जान से मारने की नियत से गोली चला दी थी जिसमें दुकान पर काम करने वाला लडका अरुण घायल हो गया था। स्वदेश विकल द्वारा थाना इंचौली में मामला पंजीकृत कराया गया था।

भाषा सं आनन्द राजकुमार