उप्र: मेरठ में अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

उप्र: मेरठ में अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 12:36 AM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 12:36 AM IST

मेरठ, 30 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने अफवाह फैलाकर क्षेत्र में शांति भंग करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 28 और 29 जुलाई की दरमियानी रात सरधना कस्बे के मोहल्ला मंडी चमारान स्थित सुनहरी मस्जिद से जीशान और आदिल ने माइक से ‘चोर आने’ की झूठी सूचना प्रसारित की थी।

उन्होंने बताया कि इस झूठी घोषणा से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए, जिससे इलाके में शांति व्यवस्था भंग हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए भीड़ को समझाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया।

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में सरधना थाना में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र