IBC24VandeBharat: बीजेपी नेता ने युवक से जमीन पर रगड़वाई नाक, वायरल वीडियो ने खड़ी की पार्टी के लिए मुसीबत
Meerut bjp leader viral video: महज 20 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल है.. बीजेपी की किरकिरी करवाने में इसने कोई कसर नहीं छोड़ी.. जिस पर बीजेपी ने भी डैमेज कंट्रोल की पूरी कोशिश की..
- बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराणा से विवाद
- पुलिस ने भी आरोपी विपुल को गिरफ्तार कर लिया
- मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर भद्दी-भद्दी गालियां
मेरठ : IBC24VandeBharat, जब नेताओं पर सत्ता की रसूख सिर चढ़कर बोलता है.. तो वो कैसे खुद को ही भगवान समझने लग जाते है… खुद ही फैसला सुना देते है… पुलिस, कानून और कोर्ट उनके लिए कोई मायने नहीं रह जाता …हम दरअसल बात कर रहे है यूपी के एक दबंग नेता विकुल चपराणा की जिनके एक वायरल वीडियो ने बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी…
मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर के गुर्गों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है… जिसमें दिख रहा है कि सड़क पर एक गाड़ी खड़ी है जहां मौजूद एक युवक हाथ जोडकर माफी मांगता है सिर झुकाता और जमीन पर नाक भी रगड़ता है पास खड़ा एक और युवक काफी गुस्से में बार-बार मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है चिल्ला रहा है…
बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराणा से विवाद
दरअसल मेरठ के कपड़ा कारोबारी सत्यम रस्तोगी का पार्किग को लेकर बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराणा से विवाद हो गया था.. विकुल योगी सरकार में मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर का करीबी माना जाता है.. जिसका 20 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बीजेपी निशाने पर आ गई… कांग्रेस ने X पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा…
सड़क पर कार को लेकर हुई छोटी सी नोक-झोंक में नेता जी इतना भड़क गए कि सामने वाले को गंदी-गंदी गालियां दी.. जमीन पर नाक रगड़वाई और घुटनों के बल लिटाकर माफी मंगवाई… ये पूरा तमाशा यूपी पुलिस के सामने किया गया नेता जी ने रौब झाड़ने के लिए बड़े-बड़े नाम भी गिनाए यही BJP का असली चेहरा है।
पुलिस ने भी आरोपी विपुल को गिरफ्तार कर लिया
विवाद बढ़ा और बीजेपी की किरकिरी हुई तो पार्टी ने बिना देरी किए विकुल चपराणा को बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया और मेरठ पुलिस ने भी आरोपी विपुल को गिरफ्तार कर लिया है… वही मौके पर मौजूद 3 पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर कर दिया है….
इस मामले में पीड़ित व्यापारी सत्यम रस्तोगी का भी पक्ष सामने आया है.. उनके मुताबिक मेरी कोई गलती नहीं थी.. हमारे बीच पार्किंग का लेकर विवाद हुआ था मेरी किसी से कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है.. हम तो साधारण आदमी हैं पुलिस-प्रशासन अपना काम कर रही है मैं उनकी कर्रवाई से संतुष्ट हूं..
महज 20 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल है.. बीजेपी की किरकिरी करवाने में इसने कोई कसर नहीं छोड़ी.. जिस पर बीजेपी ने भी डैमेज कंट्रोल की पूरी कोशिश की..

Facebook



