IBC24ShahMaat: वर्दी पर आरोप..! चैकिंग के नाम पर चोरी.., खाकी पर सवाल..सस्पेंशन से थमेगा बवाल..?

Raipur News: एक संदिग्ध कार की सूचना पर बनी क्राइम ब्रांच की जांच टीम में शामिल 5 पुलिस कर्मियों पर चोरी के गंभीर आरोप लगे हैं...सच क्या है, क्या ये षड़यंत्र है या फिर आरोपों में सच्चाई है...उम्मीद है,सच जल्द सामने आएगा..।

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 11:28 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 11:29 PM IST

IBC24ShahMaat

HIGHLIGHTS
  • पुलिस की ACCU जांच टीम पर संगीन आरोप
  • कारोबारी की कार की चैकिंग के दौरान दो लाख रुपये चोरी
  • अधिकारी ने फौरन आरोपी पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

रायपुर: IBC24ShahMaat, शह-मात छत्तीसगढ़ में आज का मुद्दा जुड़ा है, एक घटनाक्रम से जिससे निकला एक सवाल…सवाल ये कि क्या पुलिस टीम में शामिल जवान भी चोरी कर सकते हैं…जांच करने के दौरान जब पुलिस की ACCU जांच टीम पर संगीन आरोप लगे तो, अधिकारी ने फौरन आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर, जांच बैठा दी है…विवाद पर विपक्ष सरकार से पूछ रहा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था है भी कि नहीं…तो सरकार का जवाब है कि, सही, चुस्त, सुशासन की व्यवस्था का ही कमाल है कि इस तरह के मामले दबाए नहीं जाते, केस दर्ज होता है, जांच होती है और फौरन एक्शन भी होता है…विपक्ष धैर्य रखे, सवाल ये है कि क्या विपक्ष घटना को तूल दे रहा है या आरोपों में वाकई दम है ?

Raipur News, चोरों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी क्या चैकिंग के नाम पर खुद चोरी कर सकते हैं ? ये आरोप लगा है…रायपुर पुलिस पर, दरअसल, 18 अक्टूबर की रात एंटी क्राइम- एंड साइबर यूनिट टीम को संदिग्ध कार की सूचना मिली…सूचना पर क्राइम ब्रांच की 5 सदसीय टीम चैकिंग के लिए रवाना हुई…आरोप है कि क्राइम ब्रांच की पांच पुलिसकर्मियों की जांच टीम दुर्ग के एक कारोबारी की कार की चैकिंग के दौरान कार से दो लाख रुपये चोरी किए..अपनी शिकायत के साथ कारोबारी ने सुबूत के तौर पर एक CCTV फुटेज भी सौंपा है…दावा है कि इसमें पांचों पुलिसकर्मी कार से कुछ निकालते दिख रहे हैं…शिकायत पर रायपुर SSP डॉ लाल उम्मेद सिंह ने पांचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर, विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं…

Raipur News, घटना का सच सामने लाने पुलिस ने जांच शुरू कर दी है…विपक्ष कहता है कि प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है, पुलिस वाले चोरी कर रहे हैं…जवाब में सत्तासीन बीजेपी के दावा है कि अपराधी चाहे जो भी हो पकड़ा जा रहा है, किसी को भो बख्शा नहीं जा रहा….

मामला गंभीर है, एक संदिग्ध कार की सूचना पर बनी क्राइम ब्रांच की जांच टीम में शामिल 5 पुलिस कर्मियों पर चोरी के गंभीर आरोप लगे हैं…सच क्या है, क्या ये षड़यंत्र है या फिर आरोपों में सच्चाई है…उम्मीद है,सच जल्द सामने आएगा..।

read more:  Raipur News: छत्तीसगढ़ में चार नए मेडिकल कॉलेजों समेत छह निर्माण कार्यों को मंजूरी, 1,390 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत

read more:  Murena Crime News : माँ बेटी को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा, पुलिस के हाथे चढ़े 7 आरोपी