सहारनपुर (उप्र) 13 दिसंबर (भाषा) सहारनपुर जिले में अपने दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना देहात कोतवाली में एक महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति की सुरेश नामक युवक से दोस्ती हो गई और सुरेश का घर में आना जाना हो गया तथा कुछ दिन पहले सुरेश अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर उसकी देखभाल के लिये महिला की 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अपने साथ ले गया।
राय ने तहरीर के हवाले से बताया कि दस दिन बाद जब महिला ने अपनी बेटी को वापस भेजने की बात कही तो सुरेश ने बताया कि उसने उसकी बेटी से शादी कर ली है।
उन्होंने बताया कि महिला ने सुरेश पर उसकी बेटी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। तहरीर में सुरेश की पत्नी को भी नामजद किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पॉक्सो कानून व भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान