Viral Video: बंदर बना बाहुबली! बंद करवा देता है पूरे गांव की बिजली, परेशान हुए ग्रामीण, वन विभाग से की ये मांग

गाजीपुर के मटेहु गांव में एक बंदर बिजली के पोल पर चढ़कर रोज़ाना शॉर्ट सर्किट कर देता है, जिससे गांव में बार-बार बिजली गुल हो रही है।

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 12:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 12:22 AM IST

Viral Video

HIGHLIGHTS
  • बंदर रोज़ाना बिजली के पोल पर चढ़कर शॉर्ट सर्किट कर देता है।
  • ग्रामीण बच्चों और बुजुर्गों में भय का माहौल बना हुआ है।
  • वन विभाग और बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।

गाजीपुर: Viral Video जिले के मटेहु गांव में इन दिनों एक बंदर ने ऐसा आतंक मचा रखा है कि ग्रामीण उसके नाम से ही सहम जा रहे हैं। यह घटना सुनने में भले ही फिल्मी लगे, लेकिन गांव में यह पूरी तरह हकीकत बन चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह बंदर रोज़ाना बाहुबली की तरह अकड़कर आता है और सीधे बिजली के पोल पर चढ़ जाता है।

Viral Video वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बंदर बिजली के पोल को इतनी जोर से हिलाता है कि शॉर्ट सर्किट होने पर लाइट गुल हो जाती है। जैसे ही बिजली बंद होती है, बंदर कुछ समय के लिए वहां से हट जाता है, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर लौटकर ठीक वही हरकत दोहराता है। उसकी इस आदत के कारण गांव में रोज़ाना कई बार बिजली गुल हो जाती है।

ग्रामीणों के अनुसार, बंदर इतना आक्रामक हो चुका है कि कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। बच्चों और बुजुर्गों में खासकर भय का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं, वहीं किसानों को खेतों तक जाना भी जोखिम भरा लगता है।स्थानीय लोगों ने वन विभाग और बिजली विभाग से तत्काल बंदर को पकड़ने की मांग की है।

इन्हे भी पढ़ें:

यह बंदर गांव में क्यों आतंक मचा रहा है?

बंदर लगातार बिजली के पोल पर चढ़कर शॉर्ट सर्किट करता है, जिससे बिजली गुल हो जाती है और ग्रामीण भयभीत हैं।

क्या बिजली विभाग ने इस पर कोई कदम उठाया है?

स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और वन विभाग से बंदर को पकड़ने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

: गांव के लोग अपनी सुरक्षा के लिए क्या कर रहे हैं?

: लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं और खेतों में जाने में जोखिम महसूस कर रहे