लखनऊ, 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के अनेक इलाके जबरदस्त सर्दी की चपेट में हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान मुरादाबाद राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप रहा तथा इस दौरान मुरादाबाद मंडल में रात का तापमान सामान्य से काम रहा। इसके अलावा बाकी मंडलों में रात का तापमान सामान्य रहा।
रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में मुरादाबाद में सबसे कम पांच डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम था। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 5.8 डिग्री सेल्सियस तथा मेरठ और बिजनौर में छह-छह डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है और कुछ स्थानों पर शीत लहर चल सकती है।
राज्य की राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान शीत लहर चलने की संभावना है ।
भाषा सलीम राजकुमार