Moradabad Lok sabha election 2024

मुरादाबाद में सपा के सांसद ST हसन और भाजपा के कुंवर सर्वेश सिंह के बीच मुकाबला, बिजनौर से दीपक सैनी सपा उम्मीदवार…देखें लिस्ट

Moradabad Lok sabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से मुरादाबाद से सिटिंग सांसद एसटी हसन को पुनः प्रत्याशी बनाया है। वहीं नूरपुर से सपा विधायक राम अवतार सैनी के पुत्र दीपक सैनी को बिजनौर से उम्मीदवार बनाया गया है।

मुरादाबाद में सपा के सांसद ST हसन और भाजपा के कुंवर सर्वेश सिंह के बीच मुकाबला, बिजनौर से दीपक सैनी सपा उम्मीदवार…देखें लिस्ट
Modified Date: March 24, 2024 / 07:34 pm IST
Published Date: March 24, 2024 7:34 pm IST

Moradabad Lok sabha election 2024: मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से मुरादाबाद से सिटिंग सांसद एसटी हसन को पुनः प्रत्याशी बनाया है। वहीं नूरपुर से सपा विधायक राम अवतार सैनी के पुत्र दीपक सैनी को बिजनौर से उम्मीदवार बनाया गया है। सपा ने अपनी संसोधित सूची को एक्स पर पोस्ट किया है।

इस पर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है। जिसमें एक यूजर ने कहा कि बिजनौर की सीट पर कड़ा टक्कर होगा ऐसा लोग बोलते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि मुरादाबाद में अगर बहन जी खेला नहीं करेंगी तो मुस्लिम सांसद मिल सकता है हसन के रूप में । वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि अखिलेश यादव को प्रत्याशियों की सूची में इतना बदलाव नहीं करना चाहिए।

read more: Food poisoning in korba : फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए एक परिवार के 7 लोग, दो बच्चों की मौत 

Moradabad Lok sabha election 2024: वहीं आपको बता दें कि आज भाजपा प्रत्यासी कुंवर सर्वेश सिंह दिल्ली से मुरादाबाद पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कुंवर सर्वेश सिंह के द्वारा बड़ी घोषणा की गई । भाजपा प्रत्यासी कुंवर सर्वेश सिंह कई गाड़ियों के काफिले के साथ मुरादाबाद पहुँचे हैं।

गौरतलब है कि भाजपा ने तीसरी बार कुंवर सर्वेश सिंह पर भरोसा जताया है। 2019 लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के डॉ एसटी हसन ने उन्हें हराया था। भाजपा प्रत्यासी और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह ने इस लोकसभा चुनाव में डेढ़ लाख वोटों से जीतने का दावा किया है। उनके यहां पहुंचने पर दिल्ली-मुरादाबाद हाइवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा।

 

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।