Moradabad Virginity Certificate Case || Image- AI Generated
Moradabad Virginity Certificate Case: मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पाकबाड़ा में एक हैरान करने अला मामला पिछले दिनों प्रकाश में आया था। यहाँ के मदरसा जामिया एहसानुल बनात गर्ल्स में दाखिला लेने से पहले मदरसे के एडमिशन इंचार्ज ने सातवीं कक्षा की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की डिमांड कर दी थी।
इंचार्जके इस मांग को सुनकर छात्रा का परिवार सन्न रह गया। उन्होंने इसकी शिकायत फौरन स्थानीय पुलिस से की। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाई और मदरसे में छापेमारी कर वहां के एडमिशन सेल के इंचार्ज मौलाना मोहम्मद शाहजहां को अरेस्ट कर लिया। मदरसे का प्रिंसिपल इस घटना के बाद से फरार है, उसकी भी तलाश की जा रही है।
Moradabad Virginity Certificate Case: परिवार ने मीडिया को बताया है कि, वह चंडीगढ़ के रहने वाले है। वह बार बार प्रबंधन से दाखिले के लिए मिन्नतें कर रहे थे लेकिन उनकी बच्ची को एडमिशन नहीं मिला। बताया यह भी गया कि, प्रबंधन ने उनसे ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए भी रकम की वसूली की गई। आखिर में इसकी शिकायत उन्होंने थाने में कर दी। फिलहाल छात्रा का पूरा परिवार तनाव और सदमे में है।
बहरहाल पाकबड़ा थाना पुलिस ने मु0अ0सं0-300/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 79, 351(2), 352, 316(2) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 11/12 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पाकबड़ा थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मौलाना और प्रधानाचार्या के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि प्रधानाचार्या की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
यूपी –
मुरादाबाद में 7वीं की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने वाला मदरसे का एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां गिरफ्तार !!मदरसा प्रिंसिपल रहनुमा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई। https://t.co/AOeoax5LG5 pic.twitter.com/S5mHCXxGWH
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 24, 2025