Moradabad Virginity Certificate Case: सातवीं की छात्रा से माँगा था ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’.. मदरसे का एडमिशन प्रभारी गिरफ्तार, अब प्रिंसिपल की तलाश..

पाकबड़ा थाना पुलिस ने मु0अ0सं0-300/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 79, 351(2), 352, 316(2) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 11/12 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 10:37 AM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 10:39 AM IST

Moradabad Virginity Certificate Case || Image- AI Generated

HIGHLIGHTS
  • वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने पर हड़कंप
  • एडमिशन प्रभारी मौलाना गिरफ्तार
  • प्रिंसिपल की तलाश जारी

Moradabad Virginity Certificate Case: मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पाकबाड़ा में एक हैरान करने अला मामला पिछले दिनों प्रकाश में आया था। यहाँ के मदरसा जामिया एहसानुल बनात गर्ल्स में दाखिला लेने से पहले मदरसे के एडमिशन इंचार्ज ने सातवीं कक्षा की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की डिमांड कर दी थी।

एडमिशन सेल का इंचार्ज मौलाना अरेस्ट

इंचार्जके इस मांग को सुनकर छात्रा का परिवार सन्न रह गया। उन्होंने इसकी शिकायत फौरन स्थानीय पुलिस से की। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाई और मदरसे में छापेमारी कर वहां के एडमिशन सेल के इंचार्ज मौलाना मोहम्मद शाहजहां को अरेस्ट कर लिया। मदरसे का प्रिंसिपल इस घटना के बाद से फरार है, उसकी भी तलाश की जा रही है।

पाक्सो के तहत किया गया मामला

Moradabad Virginity Certificate Case: परिवार ने मीडिया को बताया है कि, वह चंडीगढ़ के रहने वाले है। वह बार बार प्रबंधन से दाखिले के लिए मिन्नतें कर रहे थे लेकिन उनकी बच्ची को एडमिशन नहीं मिला। बताया यह भी गया कि, प्रबंधन ने उनसे ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए भी रकम की वसूली की गई। आखिर में इसकी शिकायत उन्होंने थाने में कर दी। फिलहाल छात्रा का पूरा परिवार तनाव और सदमे में है।

बहरहाल पाकबड़ा थाना पुलिस ने मु0अ0सं0-300/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 79, 351(2), 352, 316(2) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 11/12 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पाकबड़ा थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मौलाना और प्रधानाचार्या के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि प्रधानाचार्या की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ी शिक्षक भर्ती की फाइल, वित्त विभाग ने दी 5000 पदों को भरने की मंजूरी, अब जल्द ही शुरू होगी प्रक्रिया 

जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों का ट्रासंफर, तीन थानों के प्रभारी बदले, आदेश जारी करने वाले SP का भी तबादला

Q1. मुरादाबाद वर्जिनिटी सर्टिफिकेट केस में आरोपी कौन है?

A1. मदरसे के एडमिशन प्रभारी मौलाना मोहम्मद शाहजहां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Q2. मामला कब और कहाँ सामने आया था?

A2. यह मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र के मदरसा जामिया एहसानुल बनात से जुड़ा है।

Q3. पुलिस ने किन धाराओं में केस दर्ज किया है?

A3. पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं और पॉक्सो एक्ट की धारा 11/12 में केस दर्ज किया है।