आधी रात प्रेमी के साथ संबंध बना रहा थी लड़की, अचानक आ गई मां तो उसे भी बुलाया कमरे में और फिर…
आधी रात प्रेमी के साथ संबंध बना रहा थी लड़की, अचानक आ गई मां तो उसे भी बुलाया... Mother Caught her Daughter Romancing with Boyfriend
Sasur Bahu. Image Source: File
बांदा: Mother Caught her Daughter Romancing उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार को उसकी बेटी और बेटी के प्रेमी को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि अतर्रा थाना क्षेत्र पुलिस ने 30 जुलाई को बल्लान गांव के मजरा चक्की पुरवा में तालाब के किनारे से एक दलित महिला रजुलिया (45) का शव बरामद किया था।
Mother Caught her Daughter Romancing उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए घटना में शामिल मृतका की बेटी नीतू और उसके प्रेमी अतुल आरख को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी ददुवा की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला की हत्या गला दबाने के कारण गर्दन की हड्डी टूटने से हुई। अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत के बाद पुलिस को भ्रमित करने के लिए आरोपियों ने शव तालाब के किनारे फेंक दिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मृतका की बेटी नीतू और अतुल के बीच अवैध संबंध थे। अधिकारी ने बताया कि महिला ने 29 जुलाई की रात अपनी बेटी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और दोनों को फटकार लगाई, जिससे क्षुब्ध होकर दोनों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

Facebook


