सुलतानपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिलसवार पति की मौत, पत्नी घायल

सुलतानपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिलसवार पति की मौत, पत्नी घायल

  •  
  • Publish Date - July 19, 2024 / 06:14 PM IST,
    Updated On - July 19, 2024 / 06:14 PM IST

सुलतानपुर (उप्र), 19 जुलाई (भाषा) सुलतानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पति की मौत हो गयी जबकि पत्नी घायल हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर शुक्रवार को कोतवाली कादीपुर क्षेत्र के नरोत्तमपुर त्रिलोकपुर नेवादा गांव के रामजीत वर्मा (45) अपनी पत्नी सुनीता (40) के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में सुलतानपुर कला गांव के पास सामने की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

थानाध्यक्ष मोतिगरपुर ज्ञानचंद शुक्ला ने बताया कि घायल दंपति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर भेजा गया, जहां पति की मौत हो गयी। पत्नी का उपचार चल रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार