पूर्व सीएम की हालत बेहद चिंताजनक, बेटे ने समर्थकों से की ईश्वर से प्रार्थना करने की अपील

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है।

  •  
  • Publish Date - October 9, 2022 / 03:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

Mulayam Singh Yadav’s condition : लखनऊ, 9 अक्टूबर।  समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं।

बुलेटिन के अनुसार, यादव का आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) में इलाज किया जा रहा है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर रख रही है।

Mulayam Singh Yadav’s condition : गौरतलब है कि 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को दो अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें निम्न रक्तचाप और ऑक्सीजन की कमी समेत कई गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं।

इसके पहले बेटे और यूपी के पूर्व सीएम रहे अखिलेश यादव ने समर्थकों से अपील की है कि वे नेता जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।

read more: निर्वाचन आयोग के फैसले से कमजोर या हतोत्साहित नहीं है ठाकरे गुट : राकांपा

read mroe: Chhattisgarh Collector-SP Conference : कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन फ्लैगशिप योजनाओं पर मंथन