शादी में रसगुल्ले के लिए घमासान, दुल्हन के मौसे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 3 हिरासत में

  •  
  • Publish Date - February 18, 2023 / 03:09 PM IST,
    Updated On - February 18, 2023 / 03:09 PM IST

wife killed her husband

Murder over minor dispute in UP: शादी समारोहों में मामूली विवाद आम बात हैं। कभी कभी यह विवाद सम्मान से जुड़ा होता है जो मारपीट तक पहुँच जाती हैं। नशे की हालत में हुई मारपीट से दोनों पक्ष के लोग भी घायल होकर अस्पताल पहुँचते हैं लेकिन मामूली सी बात पर हत्या? दरअसल उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आयोजित हो रहे एक शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर ऐसा घमासान मचा की लाठी-तलवार निकाल लिए गये। घटना कुरावली कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर गांव की है।

रमेश बैस ने मराठी भाषा में ली गवर्नर पद की शपथ, महाराष्ट्र के 22वें राज्यपाल होंगे दिग्गज राजनीतिज्ञ बैस

Murder over minor dispute in UP: दरअसल गांव में शादी समारोह के दौरान रसगुल्लों से भरी बाल्टी के चोरी हो जाने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद मारपीट होने लगी। इसी घटना में ज्यादा चोट लग जाने की वजह से दुल्हन के मौसा की मौत हो गई। कई लोगों ने मिलकर दुल्हन के मौसा को पीटा था। वहीं इस झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।

नेपाल विमान हादसे की जाँच में चौंकाने वाला खुलासा, पायलट ने खुद ही बंद कर दी थी इंजन की पावर सप्लाई

Murder over minor dispute in UP: मृतक रणबीर सिंह अपने साले रामकिशोर के साथ बीकापुर में अपने साढ़ू की लड़की की शादी में आये थे। बाराती दावत खा चुके थे। गांव के ही रजत और अजय नाम के दो युवक रसगुल्लों से भरी बाल्टी चोरी कर ले जाने लगे तो रणबीर और रामकिशोर ने उन्हें रोका जिससे विवाद शुरू हो गया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगो पर हत्या का जुर्म दर्ज किया हैं, वही एक शख्स भी मारपीट की घटना में गंभीर तौर पर घायल हुआ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें